आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे करें | Income Tax Department में शिकायत

19
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे करें? आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कि अपनी आय से अधिक संपत्ति रखते हैं। या अपनी आय पर आयकर विभाग को टैक्स नहीं देते हैं। और अपनी संपत्ति छुपा कर रखते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ यदि आप income tax department में शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, परंतु आपको यह नहीं पता कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे करें? तो आप आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। इसमें हमने आपको बताया है, कि यदि किसी के पास भी आय से अधिक संपत्ति तो आप उस व्यक्ति की शिकायत कैसे कर सकते हैं। और साथ ही साथ इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी भी दी है।

आय से अधिक संपत्ति क्या होती है?

किसी भी देश का विकास उसमें रहने वाले देशवासियों के द्वारा चुकाएं हुए, टैक्स के माध्यम से ही होता है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो कि टैक्स की चोरी करते हैं। अपनी आय को छुपा कर रखते हैं, ताकि उस पर टैक्स ना लगे। और बहुत सारी बेनामी संपत्ति इकट्टा कर लेते हैं। जो कि कानूनी तौर पर अपराध है, और इसी को हम आय से अधिक संपत्ति कहते हैं।

इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार नियमित तौर पर कार्रवाई करती है। जैसे कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) छापामारी करते हैं, और ईडी जैसे डिपार्टमेंट इसके बारे में जांच करती हैं। परंतु इतना काफी नहीं है, इस पर लगाम लगाने के लिए आम जनता को इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी होगी। तो चलिए हम जानते हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे करें? तथा इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारी लेते हैं।।

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे दर्ज करवाएं?

यदि किसी के पास आय से अधिक संपत्ति है, तो आप उसके खिलाफ आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आप आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दो तरीकों से करवा सकते हैं।

  1. टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं।
  2. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं।

अब इन दोनों तरीकों से बहुत ही आसानी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। तो आप हम इन दोनों तरीकों के बारे में आपको विस्तार में बताते हैं।

टोल फ्री नंबर द्वारा आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने आय से अधिक संपत्ति पर रोकथाम के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिससे कि लोग किसी भी व्यक्ति की आय से अधिक संपत्ति के बारे में आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकते है। आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने यह टोल फ्री नंबर दिल्ली चुनाव के कालाधन (Black Money) के रूप रोकथाम हेतु शुरू किया था, जोकि अभी भी नियमित तौर पर कार्यरत है।

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के लिए इनकम टैक्स टोल फ्री नंबर- 1800117574 है।

यह एक ऐसा नंबर है, इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति की ब्लैकमनी की शिकायत बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • यदि आप आय से अधिक संपत्ति की शिकायत करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस टोल फ्री नंबर- 1800117574 पर कॉल करना है।
  • उसके पश्चात आपको जिस व्यक्ति के पास ब्लैक मनी है, उससे संबंधित जानकारी आयकर विभाग के कर्मचारी (Income Tax Employee) को देनी है।
  • निश्चित रहे आपकी सारी जानकारियां गुप्त रहेगी।
  • बस इतना सा करने के पश्चात आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी। और आय से अधिक संपत्ति रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ जांच होगी।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं, आयकर विभाग (income tax department) में ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करवाते है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें। Mukhyamantri se Shikayat aise Karen

ऑनलाइन आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

यदि कोई व्यक्ति टैक्स चोरी करता है, या फिर जो बेनामी संपत्ति रखता हैं, तो आप उस व्यक्ति की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है। हाल ही में सरकार ने एक नया पोर्टल (Portal) लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप घर बेठे किसी भी आय से अधिक संपत्ति रखने वाले व्यक्ति की शिकायत कर कसते है। यह पोर्टल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की इनकम टैक्स फाइलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ऑनलाइन घर बैठे कर सकता है।

इसी के साथ केंद्र सरकार ने यह भी कहा है, कि ई पोर्टल पर मिलने वाली सारी शिकायतों पर आयकर विभाग तुरंत तत्कालीन रूप से कार्रवाई करेगा। और टैक्स की चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। तो यदि आप भी ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक से फॉलो करें।

  • ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको हाल ही में लांच हुए न्यू पोर्टल पर जाना होगा। जोकि ये है –  ( https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ )
  • यहां आने के पश्चात आपको File complaint of tax evasion/undisclosed foreign asset/ benami property में किसी 1 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वहां पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • इसी पोर्टल पर आपको इनकम टैक्स के toll-free नंबर भी मिल जाएंगे, आप उनके जरिए भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • और पोर्टल पर ऑनलाइन चैटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, आप उसके जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

आप इस प्रकार से बहुत ही आसानी से अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं, और आपको बता दें कि अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। और आपका नाम और आपकी जानकारी किसी के साथ भी सांझा नहीं की जाएगी।

शिकायत दर्ज करवाने पर आपको मिल सकते हैं 5 करोड़ तक का ईनाम

हाल ही में बढ़ती टैक्स चोरी को देखते हुए सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की है। और इसमें सरकार ने भरोसा दिलाया है, कि ब्लैक मनी के खिलाफ यदि कोई भी शिकायत करता है, तो उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। और उसे इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी। और शिकायत दर्ज करवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Income Tax Department में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कैसे करें? और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको दी है। उम्मीद करता हूं, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इससे संबंधित आपका कोई सवाल यह सुझाव है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं, लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

पिछला लेखबैंक अकाउंट कैसे खोलते है | Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
अगला लेखWhatsApp Update Kaise Karen | Gb WhatsApp update कैसे करें

19 टिप्पणी

  1. Hello sir
    Mere papa 8 bhai hai aur mere papa sabse bade hai.
    1953 se mere dada ke naam se karobar chal rha tha .aur partners ship dead me 8 bhai ka naam tha. Mere dada ki death 2000 me ho gayi .aur mere chacha jo mere papa se chote the 2005 me partner ship dead se mere papa aur mere 6 uncle ka naam farji tarike se cancel karwa diya.aur dada ke naam se jo business tha usse kharidi hui property sab apne naam aur apne bete ke naam apne sale ke naam apni biwi ke naam lete gye. Aur mere papa ki death ke baad hum logo ko ghar se nikalne ki kausisi kar rahe hai.kya mere chacha ke upar CBI jhach ya 420 ka mukadma ho sakta hai jisse hum logo ko nayay mil sake.

  2. राधेश्याम पांडेय पुत्र स्व अनिल कुमार पांडेय ग्राम बडकी पण्दौली,बन्कता बुजुर्ग थाना रजेसुल्रतानपुर,अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश तमाम लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करके करोडो रुपया ठग कर चचेयरमैन का चुनाव लड़ रहा था कृपया जांच कर कानुनी कार्यवाही करने की कृपा कीजिए

  3. सर नमस्कार: मैं प्रवेज साबरी बिहार अरवल जिला से हु मेरे नजर में कुछ है लोग जो चपरासी की नौकरी करते हैं और महीने में लगभग डेढ़ से दो लाख की उगाही करते हैं एवं फाइव स्टार प्रकार के 40 से 50 लाख की लागत से होटल भी चला रहे हैं कई जगह जमीन और मकान बहुत सुंदर आलीशान बना रखे हैं देखने से प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार में बहुत भारी सनलीपता है

  4. राम प्रसाद तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी निवासी ग्राम बभनगांवा थाना पुरा कलंदर जनपद अयोध्या 2009में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम डाभासेमर अयोध्या में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत था जो कि स्टेडियम डाभासेमर में हुए घोटाले का मास्टर माइंड है उसने आज करोड़ों रुपए की सम्पत्ति अपने व अपने परिवार वालों के नाम जमा कर रखा है मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करवाने की कृपा करें जिससे अयोध्या जिले में स्टेडियम का काम जल्द पूरा हो सके

  5. Mera Name Sakil He Me Rethora Ka Nivasi Hu Jo indri Block District mewat Se Hu

    Me Sikayat Karta Hu Gave Ke Pardhan Ki Jiske Pas Pustaeni 8 Hector Jamin he 8 Hector Jamin se unhone 45 hacter Jamin ka Malik ban gya he Jiska Koi kam dhanda nhi he only bharstachar ke ye Aadmi Rethora Gave me 70 Sal yani 70 years se pardhani karta aa rha he or gave me koi vikas nhi karaya Aaj tak gave ka jo bhi pesa vikas ke liye aata he sab pese ka proparty nd makan flate nd Bank me invast karta he ladkiyo ki sadi me Crores rupye kharcha karta he inki nuh city me bhi proparty he gurgaon me flate he nd jagha jaghe city’s me makan bna kar choda huva he

    Mera sara gave iski jach ki kamna karta he or ispe kadi se kadi karvai ki mang karta he

    abhiyukt. ——–Sikayat karta
    Haji fathe mohd S/O Abdul Rehman. Sakil Samsuddin

    Vill Rethora phone no 8708630789

    Post office ghaesra

    Teh Indri
    District mewat haryana 122103

  6. मैंने तो कई बार कोशिश की शिकायत करने पर शिकायत दर्ज ही नहीं हो पाती!अगर आपका पोर्टल ही ऐसा फर्जी टाइप का होगा तो ऐसे में शिकायत कैसे होगी?अगर आप पोर्टल पर किये गये शिकायत के प्रति गंभीर हैं तो हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 9109838884 पर संपर्क करें हमें एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है?

  7. महात्मा गांधी मनरेगा के तेहत ठेकेदार ने नाबालिक आवेद रूप से आधार कार्ड लेकर सरकार करोड़ों के अचल संपत्ति हासिल के है भारत वर्ष में काफी अचल संपत्ति है ठेकेदार निजाम पुत्र इसराईल निवासी अटेरना खंड नगीना नूह मेवात हरियाणा की जांच की जाय Ph 9350154474

  8. एक पुलिस वाला जो की एसटीएफ में इस समय लखनऊ में है, जो की कौशाम्बी जिले के बक्शीपर गांव का रहने वाला है, उपेंद्र सिंह s/o सुखेंद्र सिंह ज्यादा से ज्यादा कुछ ही समय हुए है नौकरी मिले लेकिन उसने अब तक अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है चित्रकूट जिले में कई बीघे जमीन लखनऊ में करोड़ों का मकान कौशांबी में अरबों की संपत्ति बनाई है हर जगह जोर जबजस्ती से एसटीएफ का डर दिखा के लिखा लेते है कोई इस पर एक्शन लेने को तैयार नहीं है कृपया इस पर एक्शन लेने की कृपा करे

  9. भूमाफिया Bsp नेता मुनकाद अली और उनके बेटे द्वारा सरकारी भूमि और किसानों की भूमि परअवेध कब्जे केरबो कर्बो करोड़ो की बेनामी संपत्ति और आए से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर रहे है।शासन पर्शासन इनकी दबंगई से सब मोन है।कृपया इनकी जांच करा कर इनकी संपत्ति सीज करने की कृपया करे।

  10. मैं नीरज सहारनपुर से मैं एक बात बताना चाहता हूं हमारे सहारनपुर में एक ऐसा गैंग है जिसमें ब्रांच मैनेजर तक मिला हुआ है यह लोग क्या करते हैं गरीब लोगों को 5 लोगों को करंट अकाउंट खुलवा ते हैं और कहीं से किसी के खाते को हैक करके उसमें से मोटी रकम निकालते हैं और उन लोगों को 10:00 ₹10000 देकर उनका खाता बंद करा देते हैं यह सब कार्य मैनेजर की मिलीभगत से हो रहा है कृपया कर सहायता करें धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें