How To

ई चालान कैसे चेक करें? E-Challan Kaise Check Kare

ई चालान कैसे चेक करें!!! दोस्तो, आपका चालान कभी ना कभी कटा जरुर है तभी आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है। अगर आपको याद हो तो आज से कुछ साल पहले ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस आपको एक चालान की रसीद देती थी जिसको आपको कोर्ट या आरटीओ ऑफिस मे जमा कर अपना चालान भरना पड़ता था। हालांकि अब के मुकाबले पहले लोग ट्रैफिक नियम का पालन कम करते थे और दुर्घटना होने पर सरकार को दोष देते थे।

इन सब बातो को और लोगो की सुरक्षा ध्यान में रखकर जुलाई 2019 मे सरकार ने नए नियम बनाएं जिसमे चालान ऑनलाईन काट रहे है. जगह-जगह कैमरा लगाए गए, चालान की रकम बढ़ा दी ताकि लोग डर से ही सही मगर नियम का पालन करे और दुर्घटना से बचे।

लेकिन अब सारा काम ऑनलाईन हो गया है और अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपना चालान देख और भर सकते है। हमने इस आर्टिकल मे आपको e-challan kaise check kare/ ई चालान कैसे चेक करें?  के बारे मे पूरी जानकारी दी है।

ई-चालान क्या है?

दोस्तो जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है e-challan यानि electronic Challan, यहां आप अपना चालान देख और भर सकते है। इसके साथ ही इस पर आपको अभी के ट्रैफिक नियम, आरटीओ द्वारा दिए गए निर्देश भी मिलते है। जिससे आप ट्रैफिक नियमों के बारे मे सतर्क रहे, आप इसको अपने मोबाइल या लैपटॉप, दोनो पर चला सकते है।

अब अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका पता सीसीटीवी और पुलिस के माध्यम से लगा कर  उनका चालान उनके रजिस्टर मोबाइल फोन पर भेज दिया जाता है, और वे इस ई चालान को ई चालान पोर्टल पर जा कर भुगतान कर सकते है। चलिए अब जानते है की ई चालान कैसे चेक करें?

ई चालान कैसे चेक करें?

दोस्तो अगर आपकी किसी की गाड़ी का चालान कटा है और आपको नहीं पता है की ई चालान कैसे चेक करें? तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करके चालान जान सकेंगे।

  • आपको सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको menu बार मे “चेक चालान स्टेटस” पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपको ड्राइविंग नंबर, चालान नंबर, और वाहन नंबर का आपको option दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको “वाहन नंबर (Vehicle number)” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना वाहन नंबर डालना होगा।
  • वाहन नंबर डालने के बाद captcha code डाल कर “get details” पर क्लिक करे
  • Get detail पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको दिखाई देगा आपका चालान कटा है या नही, अगर आपका चालान नही कटा है तो कोई बात नही, लेकिन अगर आपका चालान कट गया है तो आपको उस का भुगतान करना ही पड़ेगा।

नीचे मैने चालान का कैसे भुगतान करे के बारे मे बताया है।

ई चालान का भुगतान कैसे करे?

दोस्तो सरकार कि ये ऑनलाईन चालान भरने की सुविधा से आम जनता और सरकारी कर्मचारी दोनो को ही आसानी है। अगर आपका चालान कट गया है, तो आप घर बैठे ही अपना e Challan भर सकते है अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से। आइए जानते है कैसे-

  • जब आप चालान स्टेटस चेक करेंगे उसके नीचे “pay now का option पर क्लिक करे।
  • click करने के बाद आपके registered मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा।
  • OTP भरने के बाद आपके राज्य के ई-चालान की वेबसाइट खुल जाएगी, फिर आपको “nextके ऊपर क्लिक करना है
  • इसके बाद अब आप “payment confirmation” पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद “proceed” पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको अपना payment करने का तरीका चुनना होगा debit card/ credit card/ Upi के जरिए आप पेमेंट कर सकते है।
  • पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा और आप चाहे उसे प्रिन्ट भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : Driving Licence Kaise Check Kare? | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे?

गलत चालान कटने पर शिकायत कहाँ और कैसे करे?

अगर आप के पास कोई वाहन है तो आपको ये बात पता होनी चाहिए कि अगर पुलिस गलत तरीके से चालान काट दे तो आपको क्या करना चाहिए।

जी हाँ, अगर आपने कोइ ट्रैफिक नियम नही तोड़ा है लेकिन फिर भी आपका  ई चालान कट जाए तो आप अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट पर जा कर उनकी हेल्पलाइन नंबर या ई-मेल निकाल ले।

आप चाहे उस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने गलत चालान के बारे मे बता सकते है या उस ईमेल पर अपने चालान के बारे मे बता सकते है।

जिससे ट्रैफिक पुलिस आपकी शिकायत दर्ज कर आपका चालान कैंसल कर देगी और आपको कोइ पैसे नही देने पड़ेंगे।

चालान न भरने पर क्या होगा?

अगर आप चालान समय पर नही भरते तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, और आपका लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। अगर चालान भरने की तारीख तक आप अपना चालान नही भरेंगे तो आपको उतने दिन का पेनाल्टी देना होगा जितने दिन आप देरी करेंगे। ये भी हो सकता है अगर आप चालना नही भरते तो कोर्ट आपको नोटिस भेज आपको बुला सकती है। अगर आप इन सब चीजों मे नही उलझना चाहते तो आप अपना चालान समय पर भरे ताकि आपको कोई दिक्कत न हो।  

चालान नए नियम 2022

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
Licence Condition का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
Passenger overloading (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
not wear helmet100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

निष्कर्ष:

तो ये थी पूरी जानकारी ई चालान कैसे चेक करें? के बारे में. हमे पूरी आशा है कि ये जानकारी आपके काम की जरुर रहेगी. आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमे जरुर बताएं. अगर आप चाहते है कि आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार ई चालान से जुड़ी कोई भी समस्या का सामना ना करे तो उनके साथ ये आर्टिकल जरुर शेयर करे. ऐसी ही और जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे!!!

Back to top button