Tips & TrickHow To

Mobile Recharge Kaise Kare? मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

Mobile Recharge Kaise Kare? क्या आपके मन में भी यही सवाल हैं? यदि हाँ, तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन के सभी सवाल हल हो जायेंगे। यहाँ पर आप जानेंगे कि कैसे आप अलग-अलग वेबसाइट या फिर ऐप की मदद से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के फायदे भी जानेंगे।

इंटरनेट के ज़माने में आजकल हर काम करना बेहद आसान हो गया हैं। लेकिन कुछ लोगो को सही जानकारी ना होने की वजह से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। मोबाइल रिचार्ज को ही ले लीजिये, recharge पैक खत्म होने के तीन दिन पहले से ही दूकान पर जाने का सोचना पड़ता हैं और क्या-क्या नए ऑफर आ रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी इकट्ठी करनी पड़ती हैं।

लेकिन अगर हम आपको बताएं कि अब आप अपने घर बैठे-बैठे ही online mobile recharge कर सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा? जी हाँ दोस्तों, अब आप अपने घर बैठे-बैठे ही Online Mobile Recharge कर सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिर Online Mobile Recharge kaise kare?? क्या आप भी यही सोच रहे हैं? तो चलिए, हम आपको बताते हैं।

Mobile Recharge Kaise Kare In Hindi

Online Mobile Recharge करने के लिए क्या होना जरुरी हैं?

Online Mobile Recharge Kaise Kare Free Me” या “mobile se Online Recharge kaise kare” ये जानने से पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी हैं कि ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना बेहद जरुरी हैं। वरना आपका मोबाइल रिचार्ज होना बेहद मुश्किल हैं।

  • यदि आप paytm से मोबाइल recharge करना चाहते हैं तो Paytm ऐप पर आपका अकाउंट होना चाहिए।
  • इंटरनेट बैंकिंग या फिर ATM कार्ड की सुविधा आपके पास होनी चाहिए।
  • आपका खुद का मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होना भी जरुरी हैं।

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के क्या-क्या फायदे होते हैं?

Online Mobile Recharge Kaise Kare पता करने से पहले चलिए ये भी जान लेते हैं कि आखिर ऑनलाइन मोबाइल recharge करने के ऐसे क्या फायदे हैं जो हर व्यक्ति ऑनलाइन मोबाइल recharge करना ही पसंद करता हैं।

  • सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि अगर आप खुद से अपने मोबाइल पर ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं तो आपका किसी भी दूकान पर जाने का समय बचेगा।
  • आपको latest mobile recharge offers जानने के लिए किसी से पूछना नहीं पड़ेगा। आपके नंबर पर खुद से सभी जानकारी आ जाया करेगी।
  • जब आप रेगुलर Online Mobile Recharge करते रहेंगे तो कंपनी की तरफ से आपके नंबर पर मोबाइल recharge coupon code और discount coupon code  दिए जायेंगे। इनका इस्तेमाल करके आप अपने पैसे भी बचा पाएंगे।
  • आपको मोबाइल recharge करने के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। क्यूंकि अब आपके पास खुद से सुविधा हैं कि आप अपना तो मोबाइल recharge कर ही सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदार का भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Fastag Recharge Kaise Kare? | फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare

अगर आपने paytm app पर अपना अकाउंट बनाया हुआ हैं तो बहुत अच्छी बात हैं लेकिन अगर नहीं बनाया हुआ हैं तो सबसे पहले paytm app account बना ले। उसके बाद का “Paytm Mobile Recharge कैसे करें” procedure हम आपको बताते हैं।

  • सबसे पहले paytm app खोले और लॉग इन करे।
  • लॉग इन करने के लिए आपको अपना लॉग इन ID और पासवर्ड डालना होगा।
  • लॉग इन होते ही आपके सामने paytm होम पेज खुल जाएगा। यहाँ से आपको “recharge and pay bills” पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद मोबाइल बने हुए icon पर touch करे।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जहाँ से आपको “prepaid” आप्शन सेलेक्ट करके “enter your mobile number” पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे। उसके तुरंत बाद आपको अपने नंबर पर offers और plan show होने लगेंगे।
  • आपनी सुविधा के अनुसार आप जो भी मोबाइल recharge plan activate करना चाहते हैं उसका अमाउंट “enter amount” पर डाल दे।
  • अब बारी आती हैं pay करने की। इसके लिए आपको दूसरी स्क्रीन पर पहुँचाया जाएगा। जहाँ से आप “options to pay”सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • आप पेमेंट करने के लिए कोई भी पेमेंट आप्शन चुन सकते हैं जैसे debit card, credit कार्ड, BHIM UPI, net banking, paytm wallet, आदि।
  • अगर आप एटीएम से पेमेंट करना चुनते हैं तो आपसे आपका card number, Month, Year or CVV Number पूछा जाएगा।
  • ये सभी जानकारी बिल्कुल सही डालने के बाद “pay now” बटन पर क्लिक कर दे।
  • आपका मोबाइल recharge कुछ ही second में confirm हो जाएगा।
  • इसकी जानकारी आपको आपके नंबर पर SMS और email द्वारा दे दी जाएगी।

निष्कर्ष:

तो देखा दोस्तों आपने, कितना आसान हैं घर बैठे-बैठे मोबाइल recharge करना। उम्मीद करते हैं कि अब आप Mobile Recharge Kaise Kare सीख गए होंगे और ऊपर दी गई जानकारी का उपयोग करके अपना मोबाइल recharge भी करेंगे।

अगर आपको अभी भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।

Back to top button