नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको सीबीआई से शिकायत कैसे करें और सीबीआई से कांटेक्ट कैसे करें इसके बारे में जानकारी देना वाला हूं। अगर आप भी GOOGLE पर सीबीआई में शिकायत कैसे करें इतियादी सर्च कर रहे हैं या फिर लोगो से इस बारे में पूछ रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको वो सब जानकारी मिल जाएगी।
आपने टीवी पर कई बार सूना होगा की फलाना केस की सीबीआई जांच की जा रही है, इसमें सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ सकता है की क्या सीबीआई सब केस की जांच करती है, क्या मै अपने किसी केस की जांच सीबीआई से करवा सकता हूँ? आपके इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। कोशिश रहेगी की आपको कम से कम शब्दों में सही जानकारी दे पाऊँ। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।
सीबीआई क्या है ?
सीबीआई एक केंद्रीय जांच एजेंसी है, जिसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के नाम से भी जाना जाता है। जो भारतीय ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। सीबीआई जिसकी शुरुवात 1941 में हुई थी और ये भारत की सबसे प्रसिद्द जांच एजेंसी है। भारत में हाई प्रोफाइल केस की जांच के लिए सीबीआई बहुत प्रसिद्द है। सीबीआई का मुख्यालय नयी दिल्ली में है और इसको चलाने की जम्मेदारी गृहमंत्री की और सीबीआई प्रमुख जो की एक IPS Officer होते है।
सीबीआई खुद से भी कोई केस जांच कर सकती है अथवा कोर्ट के आदेश पर किसी केस की जांच करती है। अगर किसी केस की जांच सीबीआई को करनी है तो उसके दो तरीके होते हैं, पहला तरिका है केंद्र सरकार इसके लिए सीबीआई को आदेश दे सकती है और दुसरा भारत की कोई कोर्ट सीबीआई को यह आदेश दे सकती है। राज्यों के मुख्यमंत्री भी केंद्र से सिफारिश कर सीबीआई जांच करवा सकते हैं। अभी सीबीआई के डायरेक्टर राजीव कुमार शुक्ल है और इसका हेडक्वार्टर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के नज़दीक CGO काम्प्लेक्स में है।
सीबीआई में शिकायत कैसे करें
अगर आप क्रप्शन से लड़ना चाहते हैं, या आपके इलाके में बहुत से क्रप्शन के मामले सामने आ रहे हैं, तो आप सीबीआई की वेबसाईट पर जाकर शिकायत के बारे में ऑनलाइन आवदेन कर सकते हो। इसके अलावा सीबीआई ने अपने वेबसाइट पर अपने सभी ब्रांच का नंबर दिया है, आप अपने नज़दीकी ब्रांच से संपर्क करके सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं। सीबीआई आपकी जानकारी गुप्त रखेगी। ध्यान रहे ये नंबर मज़े के लिए नहीं है, अगर आप इन नंबर से कोई खिलवाड़ करते हैं तो आप पर क़ानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है और फ़ोन लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें की आपके पास जो जानकारी और सबूत है वो वैलिड है या नहीं।
करप्शन के खिलाफ शिकायत करने से पहले याद रहें कानून के मुताबिक करप्शन के केस में आरोपी सरकारी अधिकारी होना चाहिए। किसी प्राइवेट शख्स के खिलाफ शिकायत है तो उसका संबंध सरकारी अधिकारी से होना चाहिए तभी सीबीआई केस दर्ज करती है।
यह भी पढ़े : मनरेगा की शिकायत कैसे करें | Manrega ki Shikayat Kaise Karen
CBI Phone Number – Contact Details
Phone से सीबीआई में शिकायत कैसे करें यह जानने के लिए मै यहाँ पर आपको सीबीआई जांच एजेंसी का कुछ संपर्क नंबर प्रदान करता हूं, आप इन संपर्क नंबर पर कॉल करके सीबीआई को कर्रप्शन की जानकारी दे सकते हैं, अगर आप सीबीआई से सम्बंधित और भी कोई जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आपको सीबीआई से ही संपर्क करना होगा, लेकिन दोस्तों ध्यान रखें की सीबीआई कोई कस्टमर केयर एजेंसी नहीं है इसीलिए केवल उनके अधिकार क्षेत्र के सवाल ही उनको पूछें। सीबीआई से कांटेक्ट करने से पहले आप सीबीआई के अधिकार क्षेत्र और उनके बारे में पहले जान लें। CBI से जुड़ी सभी जानकारी आपको सीबीआई की वेबसाइट और सीबीआई के विकिपीडिया पेज पर मिल जाएगी।
Phone Number | 011-24362755 |
Helpline Number | 011-24361273 |
Official Website | http://www.cbi.gov.in |
Email Account | [email protected] |
ऑनलाइन सीबीआई में शिकायत कैसे करें
सीबीआई ने एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया है, जिसका उपयोग न केवल शिकायत दर्ज करने के लिए बल्कि साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए भी किया जा सकता है। जैसे ही कोई विशेष घटना की रिपोर्ट करते हैं, शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। इसके अलावा आप सीबीआई पोर्टल पर किसी व्यक्ति को आर्थिक अपराधों, बैंक धोखाधड़ी और सुरक्षा धोखाधड़ी की रिपोर्ट भी कर सकते हो। यह भारत के इंटरपोल को सीधे अपराध की रिपोर्ट करने का विकल्प भी देता है।
ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जांच एजेंसी लूट, चोरी या हत्या जैसे नियमित अपराधों के मामलों को तब तक नहीं लेती जब तक कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय या राज्य सरकारें अनुरोध न करें।
क्या मैं सीधे CBI से शिकायत कर सकता हूं?
इसका जवाब है हाँ। हालांकि, सीबीआई एक विशेष जांच प्राधिकरण है और इसे ‘सामान्य और नियमित प्रकृति‘ के अपराधों के लिए संपर्क नहीं किया जाना चाहिए। सामान्य तौर पर पीड़ितों को गंभीर अपराधों के लिए भी, अपराधों के पंजीकरण के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन का रुख करना चाहिए।
ध्यान रहे, यह वेबसाइट सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन अथवा सेंट्रल गवर्नमेंट से किसी भी प्रकार से सम्बंधित नहीं है, इस वेबसाइट पर जो भी जानकारी दी गयी है, वह जानकारी मात्र के लिखी जाती है, इस जानकारी का उपयोग किस तरह से करना है ये जिम्मेदारी आपकी है, किसी भी गलत तरीके से जानकारी का उपयोग करना या इन्वेस्टीगेशन में बाधा डालना एक गैर क़ानूनी अपराध है, और दंडनीय है।
Conclusion
इस आर्टिकल में, मैंने आपको CBI क्या है? सीबीआई में शिकायत कैसे करें, सीबीआई से कांटेक्ट कैसे करें उसके बारे में बताया है, उम्मीद है आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ये सब सर्च करने की जरूरत नहीं रही होगी। फिर भी इससे संबधित कोई सवाल है तो आप हमे अपने सवाल और सुझाव को निचे कमेंट में भेज सकते है, हमें आपके प्रश्नो और सुझाव का इंतज़ार रहेगा।
इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करें
Please help 😭🙏🏻😭
Mujhe KBC winner lottery bata ker mujhe se 1.5luck le chuke hai aur abhi tak rupya nahin mila hai
Sir kaya mai garibo ke company dwara kiye ja rahe sosan wa Tex chori ki sikayat aap se kar sakte hai kaya
Please revaluation ka form aj bar Fer se Barnes ka moka de Please 2022 bord exam 10th ka
Kisi bhi complaint me Police action na le ya tak matol kre
Maine church me ho rhe corruption jhut bolkr foreigners se Paisa mangwana church k naam per use khud per use krna bank account bhi different use krna govt ko koi hisab na denaHindi culture se shaadi krwana inn sab k regarding ki thi un logo ne mere ghrke address per church k naam per trust registerd kiya hua hai police ko complaint ki to unn logo ne sirf address change krwaya or kuch nhi kiya baaki or reason k liye hath piche kr rhe hai complaint wapis krwane k liye calls krwayi ja rhi hai koi bhi action nhi le rhaSHO, DCP, NHRC, Dm office me bhi complaint ki thi kahi se bhi response nhi aaya
ADDRESS:W/O SURESH
Srivastava,113/191AGARWAL FROM MANSAROVAR, JAIPUR, Rajasthan,302020
Meri ghr mei 3 4 din mei chori hoti rhti hai or chori krne wala ghr ka hi hai lekin pta nhi kon hai or bahar se koi aata nhi
Sir mero ko pareshan kar rahe rajkumar jaysaval Maharajganj. Ke mai marne ki thaki de rahe hai sir maine kuch paisa kiya tha jo 85000 tha ab paisha 250000 mag rahe hai bahut paresan kar rahe bayaj ke paisa badte hai our Bc Khelate hai up bhadohi Maharajganj 221314
Please halp me
Sir hame ak aadmi bahut paresan kar. Rahe Jan marne ki thanku de rahe hai up Maharajganj district bhadohi Maharajganj 221314
सर,मैं एक सरकारी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को जानता हूं इसकी जांच कराना चाहता हूं कृपया मार्गदर्शन दें
सर आप से हेल्प चाहता हूं एक केस में सीबीआई जांच कराओ
हेल्प प्लीज