क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे? | Credit Card Band Kaise Kare?

0
क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

दोस्तों अगर आपने बैंक क्रेडिट कार्ड लिया है परन्तु अब आप उसका इस्तेमाल बिलकुल न के बराबर कर रहे है और आप इसे बंद करना चाहते हैं, लकिन आपको पता नही है की credit card band kaise kare (क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे) तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े

आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं। लकिन हम आपको बता दे की अलग अलग बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का तरीका भी अलग अलग होता है। यहाँ आज हम  आपको SBI, HDFC, AXIS, और ICICI bank के Credit card ko band करना ब्तायंगे

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे कैसे बंद करें ( Credit Card kaise band karein ) तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

credit card band karne ka tarika

credit card band karne ka tarika बहुत ही आसान होता है इसके लिए बस आपको कुछ जानकारी की आवश्यकता होती है इस जानकारी के आधार पर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन भी बंद कर सकते है

SBI क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

अगर आपके पास SBI credit card हैं और आप इसको बंद करवाना चाहते हैं तो आप इसे 3 तरीके से बंद करवा सकते हैं. हमने नीचे तीनों तरीके दिए हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ईमेल की मदद से SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे (Mail Bhej SBI Credit Card Band Karen)

  • ईमेल की मदद से SBI credit कार्ड बंद करने के लिए आपको SBI की ऑफिसियल ईमेल address पर mail करना होगा और कारण के साथ अपने credit कार्ड की डिटेल्स भी देनी होगी. कुछ ही दिन में आपका credit कार्ड SBI बैंक द्वारा बंद कर दिया जाएगा.
  • इसके अलावा अगर आप net banking सुविधा का उपयोग करते हैं तो आप net banking खाते की मदद से भी SBI credit कार्ड ऑनलाइन बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना हैं और वहाँ पर credit बंद करने का कारण और नाम, पता, जन्म तिथि जैसी जानकारियां देनी होगी.

एसबीआई शाखा में जाकर कार्ड सरेंडर करें

  • अगर आप SBI बैंक के आस-पास ही रहते हैं तो आप अपने नज़दीकी SBI बैंक में जाकर अपना SBI credit कार्ड सरेंडर कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपके लिए अपनी बकाया राशी जान लेना बहुत जरुरी हैं और उसको समय रहते चूका भी दे.
  • अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ना तो SBI credit कार्ड बंद होगा और इसके साथ ही आपको फाइन अलग से देना होगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर (sbi credit card band karne ka number)

  • SBI बैंक अपने customers की परेशानी हल करने के लिए उन्हें SBI टोल फ्री customer care नंबर पर कॉल करने की भी सुविधा देता हैं जहाँ पर customers कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं और उनकी समस्या कुछ ही समय में हल कर दी जाती हैं.
  • अगर आप अपना SBI credit कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो SBI Customer care Number 18601801290/18605001290/18001801290/39020202 पर कॉल भी कर सकते हैं.

HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे (How To Close Or Cancel HDFC Credit Card)

अगर आपके पास HDFC credit कार्ड और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके पढ़े. हमने “how to block HDFC credit card” से जुड़े सभी तरीके दिए हैं.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से

  • अगर आप HDFC net banking सुविधा हैं तो आप इसकी मदद से अपना credit कार्ड ब्लाक कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको अपना net banking अकाउंट लॉग इन करना हैं और cards सेक्शन में जाएं. इसमें कार्ड के आगे आपको “block” आप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दे. केवल 7 दिनों के अंदर आपका HDFC credit card बंद कर दिया जाएगा.

HDFC customer care की मदद से

  • HDFC बैंक का customer care नंबर 61606161/6160616 हैं. आप इस नंबर पर भी कॉल करके अपना HDFC credit कार्ड बंद करवा सकते हैं. आपको केवल HDFC बैंक के  ग्राहक  सेवा के तरफ से पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब देना हैं और केवल 7 दिनों के अंदर आपका credit कार्ड बंद हो जाएगा.

ऑफलाइन तरीके से :

अगर आपको ऊपर बताएं गए तरीके अपनी सुविधा अनुसार नहीं लगे हैं तो आप ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं.

  • इसके लिए आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट से कार्ड धारक क्लोज़र रिक्वेस्ट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  • इसमें पूछी गई सभी डिटेल्स सही ढंग से भरकर नीचे बताएं गए address पर पोस्ट कर देना हैं.
  • पोस्ट करने के अगले 7 दिन के अंदर आपका credit कार्ड बैंक द्वारा बंद कर दिया जाएगा.

HDFC Bank Credit Cards,

PO Box 8654,

Thiruvanmiyur,

Chennai-600041

यह भी पढ़े : How To Deactivate Paytm Postpaid | पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे| axis bank Credit Card Band Kaise Kare

Axis credit card भी बंद करना बेहद आसान हैं. इसके लिए केवल आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका credit कार्ड बैंक द्वारा ब्लाक कर दिया जाएगा.

net banking की मदद से Axis bank credit card बंद करे:

  • net बैंकिग सुविधा का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए ये काम बेहद आसान हैं.
  • अपना अकाउंट लॉग इन करे और credit card वाले सेक्शन में जाएं.
  • यहाँ पर AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड को रद्द करने वाले आप्शन पर क्लिक करे.
  • बस, अब आपको आराम से बैठ जाना हैं.
  • जैसे ही बैंक आपकी request recieve करेगा. आपका Axis credit card तुरंत बंद कर दिया जाएगा.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को मेल आईडी की मदद से बंद करे

  • गूगल पर जाकर axis बैंक का ऑफिसियल ईमेल address निकालें.
  • अब आपको इस ईमेल address पर axis credit कार्ड को बंद करने के लिए ईमेल करना हैं.
  • ईमेल में अपने credit कार्ड की कुछ जरुरी details दे.
  • इस तरह बैंक द्वारा आपका credit कार्ड बंद कर दिया जाएगा.

closure फॉर्म की मदद से axis bank credit card को बंद करे.

  • यदि आपने ऊपर बताएं गए सभी तरीके अपना लिए हैं और तब भी आपका credit कार्ड बंद नहीं हुआ हैं तो आप closure फॉर्म की मदद ले सकते हैं.
  • axis बैंक का closure फॉर्म ले और उसमे सभी जानकारी भरकर शाखा में जमा कर दे.
  • इस तरह आपका credit कार्ड बंद कर दिया जाएगा. 

ICICI Bank क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

जिन लोगो के पास आईसीआईसीआई bank credit कार्ड हैं और नहीं पता कि ICICI Bank Credit Card Kaise Band Kare तो हमने आपकी मदद के लिए नीचे जानकारी दे दी हैं.

आईसीआईसीआई बैंक को ईमेल करे

  • ICICI Bank Credit card बंद करने के लिए mail लिखे:
  • icici credit card बंद करने का सबसे आसान तरीका बैंक को email लिखना हैं.
  • सबसे पहले अपना ईमेल compose खोले और वहाँ पर icici की ऑफिसियल ईमेल डाले.
  • अब सब्जेक्ट डाले और अपना ईमेल लिखना शुरू करे.
  • ईमेल में अपना credit कार्ड नंबर, अपना name, credit कार्ड इनफार्मेशन, expiry date, आदि लिखे और send कर दे.
  • कुछ ही समय में आपका credit कार्ड बंद कर दिया जाएगा.

Mobile App की मदद से credit कार्ड बंद करे:

  • इसके लिए आपको icici बैंक की iMobile App डाउनलोड करनी हैं.
  • इस ऐप को open करे और services आप्शन में जाएं.
  • अब credit कार्ड आप्शन सेलेक्ट करे और “block credit card” आप्शन पर क्लिक कर दे.
  • अब next स्क्रीन पर आप credit कार्ड नंबर सेलेक्ट करे और टाइप भी सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद सबमिट कर दे. इस तरह से आपका credit कार्ड ब्लाक कर दिया जाएगा.

Net Banking की मदद ले:

  • net banking की मदद लेने के लिए अपना अकाउंट ICICI की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करे.
  • अब credit कार्ड सेक्शन में जाएं.
  • वहाँ पर आपको “credit card block” आप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • इस तरह आपका credit कार्ड बंद कर दिया जाएगा.

अंत में:

हमने आपको “क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे” से जुड़ी लगभग सभी जानकारी दे दी हैं. आशा करते हैं कि आप ये जानकारी जरुर इस्तेमाल करेंगे. अगर आपको credit कार्ड बंद करने में कोई समस्या आती हैं तो हमे जरुर बताएं. हम आपकी परेशानी जरुर हल करेंगे.

पिछला लेखपोस्टमैन की शिकायत कैसे करे? Postman ki Shikayt Kaise Karen
अगला लेखगुप्त शिकायत कैसे करें? Gupt Shikayat Kaise Kare?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें