Apps

Dream11 कैसे खेलें | Dream11 Kaise Khele in Hindi

टीवी और मोबाइल फोन में अपने Dream11 का विज्ञापन जरूर देखा होगा या फिर आपने किसी दोस्त को Dream11 app का इस्तेमाल करते हुए देखा हो। लकिन क्या अपने कभी यह सोचा है की Dream 11 क्या है? और Dream11 कैसे खेलें? तो आपको बता दे की Dream 11 एक ऐसी online gaming app है जिसकी मदद से कोई भी घर बैठे लाखों रुपये जीत सकता हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी Dream11 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जहां Dream11 क्या है, Dream11 कैसे खेलें, Dream11 पर टीम कैसे बनाई जाती है इत्यादि। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे। चलिए जानते हैं Dream11 की पूरी जानकारी हिंदी में

Dream11 क्या है

ड्रीम11 हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा 2008 में स्थापित एक फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। ये बहुत ही सरल ऐप है जो आपको उन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति देता है जो आपको लगता है कि एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और ऐसे best playing 11 की एक टीम बनाई जाती है। काफी लोग dream11 पर बेस्ट playing 11 की टीम बनाकर लाखों रुपए कमाते है।

मैच के अंत में सबसे अधिक अंक वाला खिलाड़ी प्रतियोगिता जीतता है। जिस बंदे की playing 11 टीम ज्यादा अंक बनाती है, वह dream11 प्रतियोगिता में 1 crores तक win कर सकता है।

शुरुआती समय में भले ही ड्रीम 11 ने अपनी यात्रा केवल क्रिकेट से शुरू की हो, लेकिन आजकल आप ऐप पर कबड्डी, बेसबॉल, फुटबॉल के साथ-साथ बास्केटबॉल fantacy प्रतियोगिताएं भी खेल सकते हैं। चलिए अब जानते है Dream11 कैसे खेलें?(dream11 kaise khele)

Dream11 कैसे खेलें

ड्रीम 11 खेलने के लिए ड्रीम 11 official website पर जाकर dream11 app download कर ले।

  • ड्रीम 11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको ड्रीम 11 की official website पर जाकर Register button कर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू page ओपन होगा, जहाँ सबसे नीचे “Have a Referral code” पर  क्लिक कर ले।
  • अब आपको  Register and Play  देखने को मिल जाएगा, जहां सबसे ऊपर आपको Referral code “your referral code”  Mobile number या अपने gmail  से REGISTRAR कर लेना है।
  • आपके registered email या फिर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP enter करना होता है, जिसके बाद एक screen आती है उसमें आपको pick an upcoming match दिखाई देता है। इसमें से आप किसी भी मैच को select कर सकते है।
  • इसके बाद आपको अपनी dream 11 team select करनी होती है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। इसके लिए आपको 100 point  मिलेंगे, जिससे आप कोई भी 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सकते है |
  • फिर आपको एक captain और voice captain को select करना होता है। जिसे captain के रूप चुनेंगे तो उसके point double और voice captain के 5 गुना बढ़ा दिए जाते है।
  • इसके बाद आपके सामने contest join करने की list आती है, फिर आप अपने मुताबिक़ जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे आपको join करना होता है |
  • इसके अलावा यदि आप बिना पैसे के जुड़ना चाहते हैं तो आप सबसे नीचे Practice match join कर सकते है बिना पैसों के |
  • फिर मैच की शुरुआत होते ही आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी जैसे performance करते है उसी के हिसाब से आपका rank increase और decrease होता है, जिसे आप ड्रीम 11 के साथ ही देख सकते है |
Dream11 कैसे खेलें

Dream11 क्रिकेट टीम कैसे बनाएं?

Dream11 पर टीम बनाना बेहद ही आसान है। आप नीचे बताएं गए steps को follow करके आसानी से क्रिकेट टीम बना पाएंगे।

  • सबसे पहले ड्रीम 11 App को ओपन करें और ‘Cricket’ पर क्लिक करें.
  • अब आपको होने वाले मैच (upcoming matches) का लिस्ट  देखने को मिल जाएगी। आप इनमें से कोई एक मैच को सिलेक्ट करें।
  • नेक्स्ट ‘My Teams’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको ‘CREATE A TEAM’ देखने को मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले wicketkeeper का चयन कर लेना है। आप विकेटकीपर के रूप में 1 से 4 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।
  • अब 3 से 6 batsmen को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद 1 से 4 के all rounders खिलाड़ियों का चयन करें।  3 से 6 bowlers का चयन करें।
  • आपको टोटल 11 खिलाड़ी पसंद करने है।
  • अब ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • Congratulations, finally आपकी टीम खेलने के लिए तैयार है।

उपर बताये गए steps को Follow करे आप बड़े आराम से Dream11 खेल सकते है आशा है अब आपको समझ आ गया होगा की Dream11 कैसे खेलें? चलिए अब जानते है Dream11 Fantasy cricket point system क्या है?

यह भी पढ़े : Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Dream11 Fantasy cricket point system

ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले आपको क्रिकेट रूल्स और पॉइंट सिस्टम को समझ लेना है।

  • Dream11 Fantasy क्रिकेट में आप जिसे भी captain के रूप में select करते है उसके point दोगुना (2x) कर दिए जाते है |
  • आपके द्वारा सिलेक्टेड Voice captain के point 1.5x माने जाते है।
  • आपका Batsman एक रन बनाता है तो उसे 5 point दे दिए जाते है।
  • फिर अगर आपका Blower एक wicket लेता है तो उसे 10 point दिए जाते है।
  • आपका कोई players catch out करता है तो उसे 4 point दिए जाते है।
  • खिलाड़ी के चौका मारने पर उसके 5 point बढ़ा दिए जाते है और छक्का मारने पर उसका 10 point बढ़ाया जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको  ड्रीम 11 के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसमें Dream11 कैसे खेलें (dream11 kaise khele in hindi), Dream11 Fantasy cricket point system dream11 point system के बारे में जानकारी हासिल की है। यदि आपके मन में इस जानकारी से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम या सुझाव हैं, तो  कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल dream11 के बारे में जानकारी हासिल करने में helpful रहा हो तो इसे अपने यार, दोस्तों के साथ जरूर से share करे और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट को बुकमार्क करना न भूले।

Back to top button