Fastag Recharge Kaise Kare? | फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

0
Fastag Recharge Kaise Kare

बहुत से लोग ऐसे हैं जो फास्टैग ले तो लेते हैं लेकिन Fastag Recharge Kaise Kare (फास्टैग रिचार्ज कैसे करे इन हिंदी) ये नहीं जानते. अगर आप भी इन्ही लोगो में से एक हैं तो हम आपके लिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में लेकर आए हैं.

फास्टैग स्कीम एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम हैं जो राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2014 में भारत में शुरू की थी. इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल करना हैं.

अब यह स्कीम यानी फास्टैग धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू की जा रही हैं. अगर आप फास्टैग को अपने वाहन पर लगाते हैं तो आप टोल प्लाज़ा पर बिना रुके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें पाएंगे और किसी परेशानी का सामना भी करने से बच जायेंगे.

इन सब परेशानी से बचने के लिए आपको केवल फास्टैग रिचार्ज करना होगा. इसके लिए आपको fastag app install करनी होगी. IHMCL ने फास्टैग का एक ऑफिसियल ऐप लांच किया हैं जो किसी भी बैंक का fastag रिचार्ज मिनटों में करता हैं. 

इसके लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी होना बेहद जरुरी हैं जैसे-  Online Fastag Recharge Kaise Kare, Bank se Fastag Recharge Kaise Kare, आदि. इन्ही सब जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने ये आर्टिकल बनाया हैं. तो चलिए, शुरू करते हैं!!!

Fastag Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले fastag app को google play store से download करे. फिर अपने डिवाइस में ऐप खोले और “Recharge Via UPI” पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बहुत सरे बैंक की लिस्ट खुल जाएगी.
  • आपने जिस बैंक से फास्टैग लिया हैं, उस फास्टैग provider बैंक को सेलेक्ट करे.
  • next पेज पर आपसे आपकी गाड़ी का व्हीकल नंबर माँगा जाएगा. ये भरने के बाद “submit” कर दे.
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपको एक VPI दिखाई देगा. ये आपके गाड़ी नंबर और issuer द्वारा बनाया गया UPI address हैं. इसको “validate” करे.
  • जैसे फास्टैग बैंक आपके गाड़ी नंबर को verify करेगा, उसके तुरंत बाद ग्रीन टिक्क आ जाएगा.
  • अब अपना fastag recharge amount डाले और “pay now” पर क्लिक करे.
  • अब अपनी मनचाही कोई भी ऐप से आप pay कर सकते हैं और आपके fastag recharge complete हो जाएगा.

यह भी पढ़े: Driving Licence Kaise Check Kare? | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे?
यह भी पढ़े: FasTag Kya Hai Aur FasTag Kaise Banaye

Paytm App से Fastag Recharge कैसे करें?

आप paytm से भी अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते है. Paytm se fastag recharge करने के लिए आपके मोबाइल में paytm app होना जरुरी है. Paytm एप्प से रिचार्ज करने की सबसे अच्छी बात यह है की आप इससे किसी भी बैंक के फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा.

  • सबसे पहेले आपको अपने mobile या smartphone में Paytm app को open करना है.
  • अब आपको FASTag Recharge का option खोजना है जिसके लिए आप Paytm में सर्च आप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते है.
  • FASTag Recharge option पर click करने के बाद आपको अपना fastag से लिंक Bank को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको अपना Vehicle number डालना है और Proceed पर click करना है.
  • अब आपको Recharge की amount ( राशि ) लिखनी है.
  • अब Proceed पर click करे और आपका fastag recharge हो जाएगा.

Bank se Fastag Recharge Kaise Kare

अगर आप सोच रहे है की Bank se Fastag Recharge Kaise Kare? तो निचे आपको कुछ बैंक्स से फास्टैग रिचार्ज करने में बताया जा रहा है जिससे आप आसानी से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते है

ICICI Fastag Recharge कैसे करे?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ICICI fastag रिचार्ज करने के लिए आपके पास ICICI बैंक का fastag होना जरुरी हैं. अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का fastag हैं तो नीचे दिए गए आईसीआईसीआई वेबसाइट से fastag recharge के स्टेप्स को फॉलो करे. 

  • सबसे पहले icici वेबसाइट पर icici fastag recharge का page open करे.
  • अब यहाँ पर अपना username और password डाले और login करे.
  • जैसे ही आपका पेज लॉग इन हो जाए. “Menu” पर जाकर “payment” option पर क्लिक करे.
  • कुछ ही समय में आपके “recharge account” open हो जाएगा. यहाँ पर अपनी Tag ID और vehicle details मैच करे.
  • अब उस check box को सेलेक्ट करे, जिस Tag ID में आपको recharge करना हैं.
  • Recharge with Amount Option” के नीचे आपसे  रिचार्ज अमाउंट पूछा जाएगा. यहाँ पर आप recharge अमाउंट डाले.
  • अमाउंट डालने के बाद आपसे पेमेंट आप्शन पूछा जाएगा. यहाँ पर आप icici net banking, debit/credit card में से किसी भी एक को चुन सकते हैं.
  • इसके बाद अपना recharge amount, payment method review करे और “make a payment” option पर क्लिक करे.
  • अब अपना कार्ड नंबर डाले और पेमेंट करे.
  • जैसे ही पेमेंट successfull होगा, आपका fastag recharge हो जाएगा.

HDFC Fastag Recharge Kaise Kare?

अगर आप HDFC Bank Fastag Recharge करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको HDFC Bank का fastag लेना होगा. इसके बाद HDFC fastag account लॉग इन करके recharge कर सकते हैं.

  • HDFC fastag की वेबसाइट खोले और अपना fastag अकाउंट लॉग इन करे. लॉग इन करने के लिए आपको अपना User ID/ Wallet ID/ Vehicle Registration number डालना होगा. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आपका अकाउंट लॉग इन होगा, आपके सामने next स्क्रीन पर “recharge” का आप्शन आएगा. इस पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर आपको बहुत-से wallet आप्शन मिलेगे. यहाँ से wallet नंबर चुने.
  • जैसे ही आप wallet ID पर क्लिक करेंगे, आपको अपने vehicle की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
  • अब अमाउंट बॉक्स में recharge अमाउंट डाले और “recharge now” पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक pop-up आएगा. ,यहाँ से “simply Yes” सेलेक्ट करे. इसके बाद पेमेंट पेज open हो जाएगा.
  • finally, आप यहाँ से अपने debit card, credit card, net banking से पेमेंट कर सकते हैं और recharge कर सकते हैं.

निष्कर्ष:

इसी तरह आप किसी भी बैंक से fastag recharge कर सकते हैं. Fastag Recharge Kaise Kare से जुड़ी और जानकारी लेने के लिए हमारे और पेज पर विजिट करे. आर्टिकल से जुड़ी और कोई जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर सकते हैं. हम आपके हर प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द देंगे.

पिछला लेखRingtone Banane Wala Apps Download Kare | रिंगटोन बनाने वाला ऐप डाउनलोड
अगला लेखOxygen Concentrator Kya Hota Hai | ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर क्या होता है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें