Tips & Trick

How to Convert Jpg to Excel? | Jpg से Excel में कन्वर्ट कैसे करें?

अगर आप भी Jpg file को Excel file में बदलना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्यूंकि आज के आर्टिकल में हम आपको How to Convert Jpg to Excel (Jpg से Excel में कन्वर्ट कैसे करें) बताने जा रहे है.

बहुत से लोग ये सोचते है कि Jpg file को Excel file में बदलने के लिए उन्हें paid tool की मदद लेनी पड़ेगी लेकिन दोस्तों, ऐसा कुछ नहीं है. गूगल पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी available है जो आपसे बिना कोई पैसे लिए Jpg file को Excel file में convert करती है.

तो अगर आपको नहीं पता कि आप इन वेबसाइट की मदद से कैसे Jpg file को Excel file में convert कर सकते है तो चलिए, बिना देरी किये हम आपको बताते है. आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.  

Jpg से Excel में कन्वर्ट कैसे करें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी इन्टरनेट browser खोले.
  • स्टेप 2: अब गूगल में टाइप करे “jpg to excel converter”. टाइप करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3: अब आपको स्क्रीन पर कुछ website दिखाई देगी जो JPG file को Excel file में convert करती है. इनमे से किसी एक पर क्लिक करे.
  • स्टेप 4: कुछ ही second में आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. यहाँ पर आपको select बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5: अब आपको जो JPG file Excel में convert करनी उसको यहाँ upload करे.
  • स्टेप 6: जैसे ही file अपलोड हो जाएं फिर convert बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 7: कुछ ही second में file convert हो जाएगी और “download” का बटन आपकी स्क्रीन पर show होगा.
  • स्टेप 8: इस बटन पर क्लिक करे और file को डाउनलोड कर ले.
  • स्टेप 9: file डाउनलोड होकर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के डाउनलोड folder में save हो जाएगी.
  • स्टेप 10: अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड folder में जाएं. file को check करे और अपने मनपसंद folder में save कर ले.

यह भी पढ़े: Typing Speed Kaise Badhaye? टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?

JPG File को Excel File में Convert करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

बहुत बार ऐसा होता है कि JPG File में important text होता है जो काफी useful होता है. पूरी इमेज ना save करके ये text को एक्सेल स्प्रेडशीट में store करना होता है. ऐसे समय पर JPG File को Excel File में Convert करने की जरूरत पडती है.

ज्यादातर हमारी इनकम शीट JPG के रूप में save होती है और ये साडी information हमे text के रूप में चाहिए होती है ऐसे time पर भी हमे JPG File को Ms Excel File में Convert करने की जरूरत पडती है. convertor हमारा बहुत सा समय बचा देते है और कुछ ही second में JPG file को Excel file में convert करके दे देते है.

निष्कर्ष:

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया “Jpg से Excel में कन्वर्ट कैसे करें”. अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले.

हम उम्मीद करते है कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काफी useful रहेगी. अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

Back to top button