IAS officer kaise bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बनें?

0
IAS officer kaise bane

हमारे देश के अधिकतर युवाओं का सपना Indian Administrative Services यानी IAS officer बनना है लेकिन IAS officer kaise bane से जुड़ी पूरी और सही जानकारी ना होने की वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है।

इसीलिए, आज हम आपके लिए IAS officer kaise bane से जुड़ी पूरी जानकारी बिल्कुल सही एक ही प्लेटफार्म पर लेकर आए है। तो अगर आप भी आईएस ऑफिसर बनना चाहते है तो आपके “आईएएस ऑफिसर कैसे बनें?” से जुड़ी सही जानकारी होना बहुत जरुरी है।

आईएएस क्या होता है?

आईएएस भारत की सिविल सेवा का सबसे जाना माना पद है, इस पद की गरिमा और शक्ति के base पर ही इसके चयन की परीक्षा तय की गयी है, जिससे इस पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके।

इस पद पर बहुत से अभ्यर्थी चयनित होना चाहते है, लेकिन पद तक सिर्फ कर्मठ और अनुशासित लोग ही पहुंच पाते है। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन की ज़रूरत होती है।

आप सिर्फ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तक ही आईएएस को न देखें, भारत जैसे देश में सभी विभाग के प्रशासनिक मुखिया व सचिव ज्यादातर वरिष्ट आईएएस ही होते है। कैबिनेट सचिव, भारत सरकार का सचिव, किसी राज्य का सचिव एवमं किसी भी केंद्रीय मंत्रालय का सचिव आईएएस ही होते है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक आईएएस को ही दी गयी है यही वजह है देश के किसी भी ऊँचे पद पर बैठने वाला अधिकारी निश्चित रूप से आईएएस को दिया जाता है। तो चलिए अब जानते है IAS officer kaise bane

IAS officer kaise bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बनें?

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आप नीचे दिए चरणों को पढ़ सकते है : –

आपको संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित एग्जाम में अच्छे नम्बरों से पास होना होगा। IAS Selection Process या IAS बनने के लिए आपको आईएएस परीक्षा के चरणों के विषय में ज्ञान होना आवश्यक है।

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

आईएएस योग्यता कुछ इस प्रकार है:-

शैक्षिक योग्यता

कोई भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की परीक्षा उत्तीर्ण होना ज़रूरी है। अगर आपने अपना ग्रेजुएशन Distance Education के ज़रिये से किया है तो भी इस परीक्षा के लिए आप योग्य है।

आयु

  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा- 32 वर्ष
  • ओबीसी के लिए- 35 वर्ष (for OBC Non Creamy Layer)
  • दूसरे आरक्षित वर्ग एससी/एसटी के लिए- 37 वर्ष

यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

हर वर्ष की तरह आईएएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़रवरी महीने में शुरू होता है, जिसके लिए आप यूपीएससी ऑफिसियल पोर्टल upsc.gov.in के ज़रिये अपना फॉर्म जमा कर सकते है।

फॉर्म भरते टाइम आप अपनी जानकारी आधार कार्ड व डॉक्यूमेंट के अनुसार ही भरे ताकि आपको आगे चलकर किसी भी चरण में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद ही आसान है अगर आप कंप्यूटर और इन्टरनेट चलाना जानते है तो आप बहुत ही सरलता से आईएएस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा

आईएएस का फॉर्म भरने के पश्चात आपकी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सामान्य अध्ययन (General Studies) व सीसैट (CSAT) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। दूसरे चरण में पहुचने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा का प्री चरण जरूर पास करना होगा यह एक क्वालीफाइंग राउंड है इसके नम्बर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते है।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा

प्री परीक्षा के पास करने के बाद आपको बहुत ही ज़रूरी मैन्स परीक्षा देनी होती है। इस चरण में सामान्य अध्ययन, निबंध आधारित सवाल पूछे जाते है। इस चरण के नम्बरों को मेरिट लिस्ट में गिना जाता है और आपका सेलेक्शन इसी चरण पर टिका होता है।

प्रारंभिक परीक्षा

1. सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-200 नम्बर

2 .सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-200 नम्बर

प्रारंभिक एग्जाम में सामान्य अध्ययन के दो पेपर होते है, हर एक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित रहते है। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है, हर एक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर की कटौती की जाती है। इसलिए अगर आपको प्रश्न के सही उत्तर की जानकारी हो जभी आपको उत्तर देना चाहिए क्योंकि ज़्यादातर एक या दो नंबर कम होने पर अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाता है। जिससे आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।

आईएएस मुख्य परीक्षा

आईएएस पहली परीक्षा के बाद मुख्य एग्जाम में भाग लेने के लिए अधिसूचना घोषित की जाती है, जो अभ्यर्थी पहली परीक्षा को पास कर लेते है, वह इस परीक्षा में भाग ले सकते है।

1.सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –I)250

2.सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –II)250

3.सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –III)250

4.सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –IV)250

5.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250

6.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250

7.निबंध लेखन250

8.अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300

9.भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू पास करे

अगर आपने प्री और मैन्स दोनों चरण बखूबी पास कर लिए है फिर आपको अगले चरण के लिए तैयार रहना होगा। यह एक साक्षात्कार परीक्षा है इसमें आपसे लिखित सम्बंधित ऐसा कुछ भी नहीं पुछा जाता है। इसमें आपकी सक्रियता, गंभीरता सहित अन्य पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) लिया जाता है। इस परीक्षा से मिले नम्बरों की भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है।

IAS साक्षात्कार

आयोग की तरफ से साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है, वही साक्षात्कार में भाग ले सकते है। साक्षात्कार 275 नम्बर का होता है।

यह भी पढ़े : IPS kaise bane | आईपीएस कैसे बने?

आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग

यूपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के सारे चरणों में सफलता मिलने के बाद, आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती है जिसके base पर अभियर्थियों का चयन कोनसे पद पर होगा, फैसला किया जाता है। मेरिट लिस्ट में अच्छे अभियर्थियों को आईएएस रैंक दिया जाता है और सभी को दूसरे पदों का वितरण उनकी सूची में जगह के आधार पर किया जाता है |

सैलरी व सुविधा

अब तक आपको “IAS officer kaise bane” से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। तो चलिए, आईएस ऑफिसर की सैलरी और अन्य सुविधाएँ के बारे में भी जान लेते है।

सैलरी

एक आईएएस को कम से कम 56100 से 250000 रुपये हर महीने का वेतन प्रदान किया जाता है।

आवास

एक आईएस को पोस्टिंग के साथ जिले एवमं राज्य में जहाँ पर पोस्टिंग होती है, वहां के प्रतिबंधित इलाके में डुप्लेक्स बंगला प्रदान किया जाता है। जिला/आयुक्त और मुख्यालय में पोस्टिंग होने पर भी उसे यह सहूलियत दि जाती है।

परिवहन

एक आईएएस ऑफिसर को आने-जाने के लिए कम से कम 1 या ज़्यादातर 3 सरकारी वाहन चालक समेत प्रदान किये जाते है। वाहन का पेट्रोल एवं रखरखाव सरकार के द्वारा दिया जाता है।

आईएएस के कार्य व जिम्मेदारी

एक आईएएस के रूप में राजस्व से जुड़े काम करने होते है, जैसे राजस्व का संग्रह इत्यादि। जिले के अंदर कानून और व्यवस्था बनाये रखना। एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के शक्ल में काम करना होता है। एक आईएएस को मैन विकास अधिकारी (सीडीओ) या जिला विकास आयुक्त के रूप में काम करना होता है।

जिले में राज्य सरकार एवमं केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू करवाना। नीतियों की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण करने के लिए सफर करना इत्यादि। वित्तीय मामलों के मानदंडों के अनुसार सार्वजनिक निधियों में व्यय करने की पड़ताल करना।सरकार की नीति बनाने में संयुक्त सचिव, उप सचिव के शक्ल में सलाह देना और नीतियों को आखरी आकार देना। सरकार के रोज़ाना मामलों को संभालने का उत्तरदायित्व निभाना।

आईएएस अधिकारी के पद

एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नरविभागीय आयुक्तसदस्य बोर्ड ऑफ राजस्वराजस्व बोर्ड के अध्यक्ष। अधिक जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देखें।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको “IAS officer kaise bane” से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई है। ये जानकारी आपके लिए लाभदायक जरुर रहेगी। इसके आलावा अगर आपके मन में IAS officer kaise bane से जुड़ा कोई और सवाल है तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे।

पिछला लेखIPS kaise bane/ आईपीएस कैसे बने इन हिंदी
अगला लेखLIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें