Tips & Trick

IPS kaise bane/ आईपीएस कैसे बने इन हिंदी

आईपीएस (IPS) क्या होता है?

वर्ष 1948 में आईपीएस (IPS) ऑफिसर के पद की स्थापना की गयी थी | आईपीएस कैडर गृह मंत्रालय के अधीन होता है, क्योंकि गृह मंत्रालय द्वारा ही इसका पूरा नियंत्रण किया जाता है |

यह ग्रुप ‘अ’ स्तर का अधिकारी होता है, जिस पर जिले या उसके क्षेत्र की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है | यह उस क्षेत्र का पुलिस बल का मुखिया होता है और पूरा पुलिस प्रशासन उसके आधीन कार्य करता है | आईपीएस एक कठिन और जुझारू सेवा है, जिसमे कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए शपथ ली जाती है | जिले में SP या ACP की तैनाती आईपीएस रैंक के अधिकारी के स्तर पर होती है | मतलब आईपीएस क्वालिफाइड ही इन पदों पर नियुक्त किये जाते है। कुछ पीसीएस पदों कोटे के आधार पर भी प्रमोशन के ज़रिये यह पद दिए जाते है।

IPS Full Form in Hindi

आईपीए की फुल फॉर्म ‘Indian Police Service’ और हिंदी में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ होती है।

आईपीएस (IPS) ऑफिसर एक अधिकारी रैंक की पोस्ट है, जिसका काम देश की आंतरिक सुरक्षा करना होता है | IPS बनने वाले सभी अभ्यर्थियों को सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है। इस पोस्ट के लिए हर वर्ष आवेदन निकाले जाते है, जिसमें बड़ी तादाद में अभ्यर्थी आवेदन करते है। हर एक वर्ष UPSC (Union Public service Commission) इस परीक्षा का आयोजन करती है। इसलिए अगर आप भी IPS Officer बनना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही portal पर आए है।

वास्तव में सबसे पहले जरूरी है, कि हम अपने मानस को पूरी तरह इस कठिन परीक्षा के लिए तैयार करें। सिर्फ सपने देखने और प्रतिभा होने मात्र से कुछ नहीं होता जरूरी है प्रतिभा, मेहनत और व्यक्तित्व के कुशल तालमेल के साथ इस परीक्षा को अटेम्प्ट किया जाए। आइए जानें विस्तार से क्या है, यह परीक्षा, कैसे करें खुद को इसके लिए तैयार |

शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा

अभ्यर्थियों को कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य है, स्नातक के आखरी वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।

अभ्यर्थियों की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए। एससी / एसटी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है।

शारीरिक योग्‍यता

लंबाई: पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए। 160 सेंटीमीटर के SC/OBC अभ्यर्थी भी एप्‍लाई कर सकते हैं और महिला अभ्यर्थी की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती हैं। 

सीना: पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर। 

आँख: तंदरूस्त आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना आवश्यक है और कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना आवश्यक है। 

परीक्षा : IPS, तथा अन्‍य प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास करना होता है। इस परीक्षा के दो चरण होते हैं प्रिलिमनेरी (प्रिलिम्‍स) और मेन…

 प्रीलिम्‍स : इसके अंदर 200-200 नंबर के दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (आब्‍जेक्टिव टाइप/ मल्‍टीपल च्‍वॉइस क्‍वेश्‍चन) पूछे जाते हैं |

पेपर A (क्वालिफाइंग)

इसमें कैंडिडेट्स को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की गईं, किसी भी एक भारतीय लैंग्वेज को सेलेक्ट करना होगा और यह 300 नंबर का होगा।

पेपर B (क्वालिफाइंग) 

इसमें अंग्रेजी विषय रहेगा और यह 300 नंबर का होगा।

कुल योग 

इस पद के लिए लिखित परीक्षा का कुल योग 1750 अंक का होगाइंटरव्यू 275 अंक का निर्धारित किया गया | कुल अंकों का योग 2025 निर्धारित किया गया है।

ऑप्‍शनल विषय: उम्‍मीदवार एग्रीकल्‍चर, एनिमल हस्‍बेंड्री एवमं वेटनरी साइंस, मानव विज्ञान, बॉटनी, केमिस्‍ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कॉमर्स अथवा एकाउंटेंसी, इकनॉमिक्‍स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, भूगोल, भू-विज्ञान, इतिहास, लॉ, मैनेजमेंट, मकेनिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, फिलॉसफी, फिजिक्‍स, पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध, मनोविज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन, समाजशास्‍त्र, स्‍टेटस्टिक्‍स, जू़लॉजी और बोली (असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, कश्‍मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दु और अंग्रेजी) इनमे से किसी एक का चुनाव बतौर ऑप्‍शनल विषय कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा: सिविल सर्विसेज़ के मेन एग्‍जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू शामिल होता है। लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं | जिनमें 2 क्‍वालिफाइंग (A और B) और 7 अन्‍य मेरिट के लिए हैं। अभियर्थियों को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की गईं किसी भी एक भारतीय भाषा को सेलेक्ट करना होगा |

विषय: अंग्रेजी एवमं निबंध के अलावा यह विषय शामिल है:-

* भारतीय विरासत एवमं संस्‍कृति, दुनिया और समाज का इतिहास, भूगोल

* गवर्नेंस, संविधान, राजतंत्र, सामाजिक न्‍याय एवमं अंतरराष्‍ट्रीय संबंध

* टेक्‍नोलॉजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बायो-डायवर्सिटी, पर्यावरण, सुरक्षा एवमं आपदा प्रबंधन

* आचार नीति, अखंडता, एप्‍टीट्यूड

 सभी विषयों की लिखित परीक्षा का टोटल योग 1750 होता है। आखरी चरण का इंटरव्‍यू 275 का होता है इस तरहा कुल नम्बर 2025 होते हैं। 

इंटरव्‍यू: मेन एग्‍जाम clear करने के बाद अभ्यर्थी को पर्सनल इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्‍यू कम से कम 45 मिनट का होता है। अभ्यर्थी का इंटरव्‍यू एक पैनल के सामने होता है। इंटरव्‍यू के बाद मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्‍ट बनाते टाइम क्‍वालिफाइंग पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं।

UPSC परीक्षा के लिए registration

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा जोकि वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है, ऑनलाइन यूपीएससी पोर्टल द्वारा आवेदन करना होगा।

अधिकारी का मैन काम कानून और कुख्यात अपराधियों को ज़ुर्म करने से रोकने का होता है | आईपीएस ऑफिसर अपराधियों को सज़ा देने के लिए उन्हें गिरफ्तार करता है।

आईपीएस ऑफिसर सैलरी व सुविधाए

आईपीएस अधिकारी को उसके पद व प्रतिष्ठा के हिसाब से वेतन के साथ – साथ अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है। एक नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी को तक़रीबन 56, 100 रूपये का वेतन दिया जाता है। वरिष्ठता के साथ सैलरी व भत्ते भी बढ़ते रहते है :-

डायरेक्टर General of Police/ डायरेक्टर of IB or CBI

2,25,000.00 INR

Director General of Police

2,05,400.00 INR

Inspector General of Police

1,44,200.00 INR

Deputy Inspector General of Police

1,31,100.00 INR

Senior Superintendent of Police

78,800.00 INR

Additional Superintendent of Police

67,700.00 INR

Deputy Superintendent of Police

56,100.00 INR

अधिक जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देखें।

Back to top button