learning licence Kaise Check Karen | लर्निंग लाइसेंस कैसे चेक करे?

31
learning licence Kaise Check Karen

यदि आप गाड़ी चलना चाहते है, तो आपको सस्बे पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। इसके लिए सबसे पहले हम लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है, उसके बाद ही हमारा ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आता है। यदि आपने अपने लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिया है, तो आपको यह पता होना चाहिए की Learning licence kaise check Karen। आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आप अपने Learning licence kaise check Karen |

यदि आप अपने लर्निंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना चाहते हैं और यह जानना चाहते है की सारथी परिवहन लाइसेंस अभी बन गया है या नहीं बना है या कब तक बन जाएगा। तो इसके लिए हम आपको इस पोस्ट में उसे चेक करने के बारे में सही प्रोसेस प्रदान करेंगे। इसके माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस को बनने से पहले और बनने के बाद भी आसानी से चेक कर सकते है। आपको Driving Licence Check Karne Ki Website से Driving Licence को देखना बता रहे है|

Learning Licence kaise Check Karen

परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने करने के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की है। इसके माध्यम से आप घर बैठे अपने Learning Licence Check कर सकते है। अब कोई भी व्यक्ति जिसने सारथी परिवहन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था वह, घर बैठे India driving licence details ऑनलाइन देख सकता है। इससे आप पता कर सकते है, कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना है, या नहीं बना है।

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • learning licence check karne ke liye सबसे पहले अपने कंप्यूटर में आपको परिवहन सेवा पोर्टल को ओपन करना होता है। 
  • परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट (सारथी परिवहन लाइसेंस) को ओपन करने के बाद। 
  • अब Application status पर click करके learning licence में दी गयी जानकारियों को डाले। 
  • सबसे पहले licence एप्लीकेशन number एंटर कीजिये। फिर अपना जन्म तिथि भरें।
  • अब Captcha डाले और submit पर click करें
  • submit पर click करने के बाद स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल शो हो जायेगा।
  • यहाँ आप लाइसेंस active है inactive देख सकते है।

यदि आपका लाइसेंस बन चूका है, तो आप इसकी वैध्यता की भी जाँच यहां से कर सकते है। 

Application number से DL status पता करने का तरीका

हम आपको App के माध्यम से स्टेटस चेक करने का तरीका बता रहे है, इस तरह बहुत आसानी से हम परिवहन सेवा वेब पोर्टल पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में mParivahan App Download करे। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
  2. एप्प को ओपन करके ड्राइविंग licence विकल्प में जाइये। यहां स्टेटस देखने का विकल्प आता है, उसका चयन करे। 
  3. आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा, उसमे अपना application number डाले और सर्च करे। 
  4. इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ओपन हो जायेगा।

यहाँ पर आपको उसके स्टेटस के साथ साथ नाम, फोटो और डेट ऑफ़ बर्थ आदि जानकारिया भी आपको दिखायेगा। 

यह भी पढ़े : Driving Licence Kaise Check Kare? | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे?

लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी कितनी होती है। 

ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी सालो की होती है, लेकिन लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने तक की होती है। यह इसलिए दी जाती है की इन 6 महीनों के अंदर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन कर आ जाता है। उसके बाद हमारा लर्निंग लाइसेंस किसी काम नहीं आता है। लाइसेंस बनकर लगभग 30 से 45 दिन की अवधि में आ जाता है। 

लर्निंग लाइसेंस स्टेटस को नाम के द्वारा चेक कर सकते है।

यदि आप अपने लर्निंग लाइसेंस स्टेटस को नाम के आधार पर चेक करना चाहते है, तो ऐसा नहीं कर सकते है। क्युकी जब भी आप लर्निंग लाइसेंस स्टेटस को देखने के लिए अप्लाई करते है, तो आपको आपका लाइसेंस का Application Number देना होता है, जो की बनने के बाद प्राप्त होता है। इसलिए आप उसे नाम से नहीं देख सकते है। 

Conclusion

हमारे द्वारा ऊपर बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से आप अपने Learning License को चेक कर सकते है। यह एक बहुत ही आसान और सरल तरीका है, इसके बाद आपको RTO के ऑफिस नहीं जाना होगा। आप घर बैठे license को चेक कर सकते है। आशा करते है अब आपको पता लग गया होगा की learning licence Kaise Check Karen

पिछला लेखPaytm Postpaid Kya Hai | पेटीएम पोस्टपेड क्या है?
अगला लेखHow To Deactivate Paytm Postpaid | पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें?

31 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें