LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे

0
LIC agent कैसे बने

दोस्तों, अगर आप Life Insurance Corporation of India यानी LIC में काम करने का सपना देखते है तो आप LIC एजेंट बनकर अपना सपना पूरा कर सकते है। LIC agent कैसे बने, इससे जुड़ी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से ले सकते है।

एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप अपने शहर में पास की शाखा में जाकर अपने शहर के विकास अधिकारी से बात करके मुलाकात करें। और उसके बाद आप विकास अधिकारी के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें और फिर उनके द्वारा बुलाये जाने पर अपने interview का इंतजार करें।

फिर शाखा प्रबंधंक द्वारा interview के लिए एक तारीख निर्धारित की जाती है जिसके तहत आवेदनकर्ताओं को बुलाया जाता है इसके बाद जो आवेदनकर्ता interview में सफलता प्राप्त कर लेते है, उन्हें ट्रैनिंग के लिए चुन लिया जाता है।

प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आवेदनकर्ता को एक परीक्षा पास करनी रहती है, जिसमें सफलता हासिल कर लेने के बाद आवेदनकर्ता को LIC एजेंट का License सौंप दिया जाता है, इसके बाद आप अपने शहर के विकास अधिकारी के अधीन होकर काम करने लगते है।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता

 एलआईसी एजेंट बननें के लिए आवेदनकर्ता को दसवीं या बारहवीं पास होना ज़रूरी हैं।

आयु सीमा

इसमें आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये।

एजेंट बननें के लिए दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो 4 Colour Photos
  • आवेदनकर्ता की 10 वी या 12 वी की मार्कशीट
  • Address Proof
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • Age Proof
  • School Leaving Certificate
  • S.S.C मार्कशीट
  • H.S.C. मार्कशीट
  • Graduation मार्कशीट
  • Canceled Cheque

एलआईसी एजेंट परीक्षा से पहले ट्रेनिंग लेना

एलआईसी एजेंट बनने के तीसरे चरण के रूप में आपको एलआईसी एजेंट की परीक्षा देने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। कहने का मतलब यह हुआ कि आपसे परीक्षा में क्या क्या पूछा जा सकता है, किस किस विषय पर सवाल आएंगे, आपको उनका जवाब कैसे देना होगा, परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा वगेरह के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह चरण बहुत ही ज़रूरी होता है क्योंकि अगर आपने अपनी ट्रेनिंग सही से नही ली तो फिर आप एलआईसी एजेंट की परीक्षा को भी तरीके से नही दे पाएंगे। अब अगर आप एलआईसी एजेंट की परीक्षा को ही पास नही कर पाएंगे तो फिर आपको एलआईसी एजेंट का काम भी नहीं मिलेगा। ट्रेनिंग में आपके दिमाग में कोई सवाल भी है तो उसे पूछ लेंगे तो अच्छा रहेगा ताकि आप पहली बार में ही एलआईसी एजेंट का पेपर देकर उसे पास कर सके।

यह भी पढ़े : Medical Store Kaise Khole | मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

Offline आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप भी सोच रहे है LIC agent कैसे बने तो इससे जुड़ी ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी हमने नीचे दी है।

इसके लिए आवेदक को अपनें सबसे नजदीकी LIC Office में जाना पड़ेगा।उसके बाद आवेदक को वहाँ आधिकारी से बोलना होगा कि आपको LIC Agent बनना है। उसके बाद आपको एक फॉर्म मिल जाएगा। उस फ़ॉर्म को बिलकुल सही से भर दीजिए। उसके बाद कुछ दिनों में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपका इंटरव्यू होगा। अगर आप इंटरव्यू में क्वालीफाई करते हो तो फिर आपको LIC की परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद 15 से 20 दिन की ट्रेनिंग चलेगी। उसके बाद आप LIC Agent के तौर पर काम कर सकते हो।

एलआईसी एजेंट Portal में लॉगिन प्रक्रिया

इसमें लॉगिन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसके होम पेज पर जाना है।उसके बाद आपको होम पेज पर ही लॉगिन पेज दिखाई देगा।उसके बाद आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक कर दीजिए।इस तरीके से आवेदक आवेदन कर सकता है।

एजेंट सैलरी

एलआईसी एजेंट के तनख्वा के बारे में बताए तो कंपनी एजेंट को कोइ भी तनख्वा नही देती। एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर काम करते रहते है, मतलब इनकी आय इन्हे काम करने के हिसाब से ही मिलती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर उसे प्रीमियम से 35% कमीशन मिल जाता है, एजेंट को यह कमीशन हर एक पालिसी पर प्राप्त होता है।

(LIC agent कैसे बने) ऑनलाइन आवेदन

अगर आप LIC agent कैसे बने से जुड़ी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया आगे पढ़े।

  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता एलआईसी की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करे।
  • इसके बाद एलआईसी से आपको कॉल या ई-मेल भेज दी जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कराई जाती है।
  • आप ऑनलाइन प्रक्रिया से सिर्फ शुरू की ही जानकारी ले सकते हैं अगर आपको इसके लिए, ज़्यादा जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको ऑफिस से संपर्क करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए जानकारी या ट्रेनिंग मुहैया करायी जाती है।
  • ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटो का ट्रेनिग सेशन पूर्ण करना होगा।

LIC एजेंट बननें के लाभ

  • अब तक आपको पता लग गया होगा की LIC agent कैसे बने तो चलिए अब जानते है की LIC एजेंट बननें के क्या क्या लाभ है। सबसे प्रथम और मुख्य लाभ तो यही होगा कि आप अपने खुद के बॉस खुद होंगे। बोलने का मतलब यह है कि आपको किसी को भी रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। आपको जितना कार्य करना हो आप उतना कार्य कर सकते हैं। अब आप जितना काम करेंगे, आपका कमीशन भी उसी के हिसाब से बनेगा।
  • आपका काम करने का भी कोई समय निर्धारित नहीं होगा। आप किसी भी समय काम कर सकते हैं मतलब आपके काम करने के घंटे, दिन इत्यादि सब चुनने का अधिकार आपका ही होगा।
  • आपको काम करने के लिए काफी बार ट्रेनिंग लेने की जरुरत भी होती है। तो उसकी व्यवस्था भी एलआईसी कंपनी की तरफ से की जाएगी और वो भी एक दम निःशुल्क। तो आप इस बात की चिंता छोड़ दे कि आपको एलआईसी के द्वारा बिना ट्रेन किये ही एजेंट का काम दे दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग देने के साथ साथ आपके लिए समय समय पर सेमिनार का भी आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में आपको दूसरे एलआईसी एजेंट से मिलने का भी मौका प्राप्त होगा और आप उनकी नीतियों से बहुत कुछ सीख भी पाएंगे।
  • इसमें आपका काम ही आपकी कमाई निर्धारित करेगा। अब आप चाहे एक दिन में एक बीमा करवाए या दस। यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा और उसी के आधार पर ही आपकी कमाई होगी। तो एलआईसी एजेंट के रूप में आपके पास कमाई करने के काफी मौके उपलब्ध होंगे।
  • इससे आपको अपनी सामाजिक, व्यक्तिगत और व्यवसायिक पहचान बनाने में भी सहायता मिलेगी। लोगों के द्वारा आपसे अपना बीमा करवाए जाने पर आप उनके परिवार के लिए एक अलग महत्त्व रखेंगे और वे सभी इस काम के लिए आपका आदर भी करेंगे।

एलआईसी एजेंट के गुण

  • एलआईसी एजेंट बनने वाले आदमी को हमेशा अपनी बोली हुई बात पर अटल होना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट वाले आदमी का स्वभाव एक अच्छे आम इंसान की तरह होना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट की बात करने की क्षमता बेहतरीन होनी ज़रूरी है जिससे वो ग्राहकों को कम्पनी की पालिसी बता सके।
  • एलआईसी एजेंट को विनम्र होना चाहिए उसके अंदर क्रोध नहीं होनी चाहिये।
  • एलआईसी एजेंट को कभी भी किसी भी ग्राहक से झूठ बोलकर पैसे नहीं लेने चाहिए। वह एक ईमानदार एजेंट होना चाहिए।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आज का लेख “LIC agent कैसे बने” आपके लिए लाभदायक रहा है। अगर आप इससे जुड़ी और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। इसके आलावा अगर आपके मन में इस लेख “LIC agent कैसे बने” से जुड़ा कोई प्रश्न भी है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सभी प्रश्नों को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे।

पिछला लेखIAS officer kaise bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बनें?
अगला लेख2023 के लिए 20 बेहतरीन हिंदी Attitude Shayari For WhatsApp

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें