आज के ऑनलाइन युग में कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, और कोई भी कार्य बिना स्मार्ट फोन और कंप्यूटर की सहायता से करना नामुमकिन हो गया है। जिस वजह से दिन पर दिन ऑनलाइन ठगी बढती जा रही है। ऑनलाइन ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है इसलिए आज के समय में यह जानना जरुरी हो गया है ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें (Online Thagi ki Shikayat Kaise Karen)
टेक्नोलॉजी से लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ही आसान हो गई है। लेकिन किसी भी चीज के लाभ के साथ गेरलाभ होता ही हैं। टेक्नोलॉजी ज्ञान के अभाव की वजह से लोगों के साथ काफी ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड होता हैं। आए दिन भोले-भाले लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते रहते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन ठगी बचने के उपायों और ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें के बारे में बात करेंगे। अगर आपके या आपके किसी रिश्तेदार के साथ भी कभी ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। इसलिए इसे पूरा पढ़िएगा।
साइबर क्राइम क्या होता है?
Cyber world यानी कि इंटरनेट की दुनिया में होने वाली प्रत्येक वो काम जो किसी को हानि पहुंचाने की नीयत से किया जाता हो वह साइबर क्राइम कहलाता है। ये बहुत से तरीकों का हो सकता है। किसी की वेबसाइट या ईमेल account को हैक करना, किसी को किसी चीज़ का लालच दे कर उसकी personal information चुरा लेना और अपने जाल में फसाना इत्यादि।
आज के टाइम पे सभी लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, स्कैमर्स और फ्रॉड करने वाले लोग इसका फायदा उठाकर वर्क फ्रॉम होम की लालच दे कर ठग लेते हैं। यही सब क्राइम ऑनलाइन ठगी या Cyber Crime कहा जाता है। यदि आप भी किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए है और ऑनलाइन ठगी की शिकायत करना चाहते है तो हमने निचे ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है।
ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें
आज की ऑनलाइन दुनिया में ऑनलाइन ठगी की शिकायत करना बहुत आसान है। यदि आप भी ऑनलाइन फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी का शिकार बने हों तो, निम्न तीन तरीकों से ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवा सकते है।
- आप ऑनलाइन ठगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके कर सकते है।
- ऑनलाइन ठगी की शिकायत cybercrime की वेबसाइट पर भी कर सकते है।
- पुलिस स्टेशन के Cyber Crime Department में भी ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज की जा कस्ती है।
Note : निचे इन तीनो तरीको से शिकायत करना विस्तार में बताया गया है इसलिए इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
हेल्पलाइन नंबर से ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें
होम मिनिस्ट्री ने लोगों के हितों की सुरक्षा और उनके ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155260 की शुरुआत की है। इस हेल्पलाइन नंबर अंतर्गत की सुविधाएं दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और असम जैसे राज्यों में 24 घंटे उपलब्ध है। बाकी राज्यों में यह सेवा सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच उपलब्ध है।
अगर आपके साथ किसी भी प्रकार फ्रॉड हुआ है तो आप 155260 पे कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हो। कॉल करने पर आपसे आपका नाम मोबाइल नंबर एवं घटना की जानकारी ली जाएगी।
साइबर पोर्टल (वेबसाइट) से ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें
हेल्पलाइन नंबर के अलावा साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए आप होम मिनिस्ट्री ने एक cybercrime नाम से पोर्टल स्टार्ट किया है, वह पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हो। निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हो।
- सबसे पहले आपको CyberCrime.gov.in की वेबसाइट visit करना है।
- Home पेज में टॉप में Report Women/Child Related Crime ओर Report Other Cyber Crime का ऑप्शन का मिलेगा। Cyber Crime की घटना किसी महिला या बच्चे के साथ हुई है तो Report Women/Child Related Crime पर क्लिक करें। अन्यथा Report Other Cyber Crime ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब next File A Complaint का बटन क्लिक करें। I accept पर क्लिक करके t&c accept कर ले।
- अब आपके सामने लॉग इन पेज ओपन होगा, इसमें “Click Here For New User” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना राज्य को चुनना है और ईमेल id व मोबाइल नंबर डाल कर “Get OTP” पर क्लिक करें।
- अब अपने मोबाइल में आया हुआ OTP दर्जे करे साथ ही साथ Captcha भी दर्ज करें।
- अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना नाम (Name), Father name, Address ईत्यादि दर्ज करके सबमिट करें।
- एक बार सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपको शिकायत पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा, उसे fill करे।
इस तरीके से आप घर बैठें ऑनलाइन फ्रॉड शिकायत दर्ज करा सकते है। इसी तरह से Cyber Crime की और घटनाओं की शिकायत भी कर सकते हों। आप CyberCrime.gov.in साईट से आपके द्वारा दर्ज शिकायत का स्टेट्स भी चेक कर सकते हों।
यह भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे? | Credit Card Band Kaise Kare?
Cyber Crime Department में ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें
अगर आप उपर बताये गयी तरीके से अपनी शिकायत दर्ज नही करवाना चाहते है तो आप अपनी नजदीकी थाने (पुलिस स्टेशन) में या फिर 100 नंबर पर डायल Cyber Crime Department में इसकी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन कंप्लेन भी फाइल की जा सकती है। FIR दर्ज करवाने के बाद क्राइम संबंधी जो भी सुबूत आपके पास हों, उसे हार्ड और सॉफ्ट कॉपी दोनों में इंवेस्टीगेशन अधिकारी के साथ साझा करे। जैसे कि…
- शिकायत के समय अधिकारी को आपके साथ घटित सारी बातें बताएं।
- अगर सोशल मीडिया हैकिंग रिलेटेड कोई फ्रॉड हुआ हैं तो आपके अलावा जिसके पास आपके ई-मेल, फेसबुक ईत्यादि social media का पासवर्ड रहता हो, उसके बारे में भी जानकारी देनी चाहिए।
- जिस लोगों पर आपको शक है उनके बारे में भी बताएं।
- FIR दर्ज करवाने के बाद जिस अधिकारी से आपने शिकायत दर्ज करवाई है, उससे आपका क्राइम नंबर जरूर ले लें। जो केस आगे ले जाने में मदद करेगा। इसके अलावा इंवेस्टिगेटिंंग अधिकारी से समय-समय पर केस रिलेटेड जानकारी हासिल करते रहें।
ऑनलाइन फ्रॉड होने पर शिकायत के लिए जरूरी दस्तावेजों
- शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट की कॉपी
- शिकायतकर्ता का id card
- ट्रांजेक्शन screenshot
- पैसे कटने का एसएमएस
- आनलाइन फ्रॉड करने वाले का मोबाइल नंबर
साइबर क्राइम से कैसे बचें
- सार्वजनिक Wi-Fi इस्तेमाल न करें।
- अपने कंप्यूटर पर किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न करें।
- Unknown लिंक पर क्लिक न करें।
- अपडेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करें
- सेकंड हैंड मोबाइल का इस्तेमाल करने से पहले चेक करें कि इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हैं या नहीं
- किसी अन्य की पेन ड्राइव का इस्तेमाल न करें।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में हमेशा ओरिजनल एंटीवायरस रखें और समय समय पर उसे स्कैन भी करें।
- ऑनलाइन सर्चिंग करते समय विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
- 18+ वेबसाइट से वायरस आने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है।
- बगैर जाने पहचाने अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
- किसी भी अनचाही कॉल पर दिए गए आदेश का पालन न करें।
- किसी भी लॉटरी की लालच में आकर अपने बैंक अकाउंट और अन्य निजी जानकारी शेयर ना करें।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद है, आपको साइबर क्राइम क्या होता है और ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे(Online Thagi ki Shikayat Kaise Karen) समझ में आ गया होगा। फिर भी आपके मन में इससे रिलेटेड कोई सवाल हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।आपके साथ भी कभी किसी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो जरूर बताएं।
“सीखते रहे, सुरक्षित रहें”
Shikayat karne par police ghar par to nahi ayegi?