दोस्तों, अगर हम आज के दौर की बात करे तो लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं जिसमे फोटो का चलन काफी पीछे छुट गया हैं. आजकल लोग विडियो देखना पसंद करते हैं जिसकी वजह से youtube पर विडियो का चलन काफी बढ़ गया हैं.
शादी हो या फिर कोई और फंक्शन, सब लोग विडियो बनाना काफी पसंद करते हैं. अक्सर विडियो देखते हुए सभी के मन में ये सवाल जरुर आता हैं कि आखिर इतनी अच्छी विडियो कैसे बनती हैं. तो दोस्तों, अगर आपको भी इन अच्छी विडियो बनाने के पीछे का राज़ नहीं पता हैं तो हम बताते हैं और साथ में तरीका भी बताने जा रहे हैं.
दरअसल, funny विडियो, या फिर और किसी तरह की विडियो edit करके बनाई जाती हैं और जो आप अच्छी quality में विडियो देखते हैं इनके लिए भी काफी मेहनत की जाती हैं. क्यूंकि केवल विडियो शूट करने से पूरी विडियो देखने लायक नहीं बनती हैं. तो चलिए, आज हम आपको उन tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी विडियो edit कर सकते हैं.
किसी भी विडियो में background music और Sound Effect कैसे लगाएं
अक्सर हम इन्टरनेट पर जब कोई विडियो देखते हैं तो बैकग्राउंड music सुनकर दिमाग में जरुर आता हैं कि आखिर विडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे लगाया जाता हैं. अगर आपने भी कोई विडियो शूट की हैं और आप उसमे बैकग्राउंड म्यूजिक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online video editor download करना होगा.
- इसके बाद विडियो एडिटर को open करे.
- अपना मनपसंद विडियो drag करे जिससे कि आप अपना मनपसंद Background Music या Sound Effect दे सके.
- स्क्रीन में left side पर आपको music बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
- आपके सामने ढेर सारे music option खुल जायेंगे. अब बस आपको लिस्ट में से अपनी पसंद का music चुनकर विडियो के नीचे drag करे.
- अब विडियो को प्ले करके देखे. music विडियो में चल जाएगा.
विडियो में filters(screen effect ) कैसे दे?
जब भी हमे कोई फोटो या फिर विडियो सुंदर बनानी होती हैं तो उसमे effects या filters का इस्तेमाल किया जाता हैं. विडियो एडिटर में ऐसे बहुत से फ़िल्टर या फिर स्क्रीन इफ़ेक्ट मोजौद होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी विडियो को और ज्यादा attractive बना सकते हैं.
- विडियो को और सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग color के effects लगाए जाते हैं. इसके लिए सबसे पहले विडियो को नीचे drag करे.
- अब filter tab पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर सभी तरह के स्क्रीन effects और color effects दिखाई देंगे.
- इनमे से आप कोई भी अपनी विडियो के according select करके विडियो के नीचे drag करे.
- drag करते ही filter आपकी विडियो में लग जाएगा.