नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Paytm KYC kaise kare (how to do Paytm KYC) तो दोस्तों अगर आपको Paytm KYC karne ka tarika के बारे में जानना है तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े तभी आपको Paytm KYC karne ka tarika के बारे में पता चलेगा। दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में Paytm KYC करने का 2 method जानेंगे। जिसके मदद से कोई भी अपना Paytm KYC कर सकता है।
KYC का अर्थ
KYC का मतलब होता हैं। अपने ग्राहक को जानें। यह भारत में एक अनिवार्य प्रक्रिया है जो बीमा कंपनियों, बैंकों, और अन्य वित्तीय संस्थानों को लेनदेन करने से पहले संभावित ग्राहकों के पते और पहचान verified करने में मदद करती है। इसमें ग्राहक की पहचान, व्यवसाय, पता, वित्तीय स्थिति, आवासीय स्थिति, और अन्य व्यक्तिगत विवरणों की पुष्टि करना शामिल है। और उन सारे जानकारी के अनुसार आपको वह कंपनी द्वारा पूरी लाभ या सुविधा प्रदान की जाती है
Paytm KYC क्या है – (What is a Paytm KYC in Hindi) ?
जैसा कि हम लोग जान गए हैं KYC का फुल फॉर्म “Know your Customer” होता है मतलब अपने कस्टमर को पूरी तरह से जानना अर्थात Paytm KYC का मतलब एक ऐसा Authorization तरीका होता हैं। जिसके जरिये आपके और आपके पेमेंट डीटेल्स के बारे में Paytm को संपूर्ण जानकारी मिलती हैं। जैसे आपका नाम क्या है आप कहां के रहने वाले हैं और आपका बैंक डिटेल्स क्या है और आप यह Paytm KYC अकाउंट क्यों बना रहे हैं
KYC सिर्फ Paytm में ही जरूरी नहीं है बल्कि इसका बैंक में भी बहुत काम होता है जैसे कि आप अगर बहुत टाइम से Transaction नहीं किए हैं तो नया Transaction करते समय बैंक वाले आपसे KYC Form मांग सकते हैं
Paytm KYC kaise kare – how to do Paytm KYC
Paytm एक ऐसा तरीका निकाला है जिसे आप घर बैठे ही अपना Full KYC कर सकते हैं यह बहुत कारगर और आसान तरीका है Full KYC करने का, लेकिन यह तरीका कुछ गिने चुने जगहों पर ही उपलब्ध होता है।
तो इस Method से Full KYC करने के लिए ,आपको हमारे द्वारा बताया हुआ पूरा Steps को फॉलो करना होगा तभी आप अपने मोबाइल से घर बैठे पेटीएम Full KYC कर सकते हैं। अगर आपकी Location पर यह Full KYC सुविधा उपलब्ध होगा तो हमारे द्वारा बताए गए Steps से Full KYC Complete हो जायेगा नहीं तो Paytm App आपको बता देगा की आपकी Location पर यह सुविधा Available नहीं है तो चलिए आप जानते हैं Paytm kyc karne ka tarika के बारे में.
Method 1: How to do Paytm KYC in Hindi
- step 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर Paytm App को डाउनलोड करें।
- step 2. डाउनलोड करने के बाद Paytm App को Open करें .
- step 3. पेटीएम एप ओपन करने के बाद आपको Top Left Corner पर 3 Lines Icon दिखेगा उस पर Click करें।
- step 4. उसके बाद आप अपने Paytm Profile Icon पर Click कीजिये.
- step 5. Profile Icon पर Click करने के बाद आपको नीचे Scroll करना है और उसके बाद नीचे आपको दिखेगा पूरा KYC Details दिखेगा Completed Minimum KYC जिसमे आपको Upgrade पर क्लिक करना है.
- step 6.उसके बाद Scroll करना है और Screen पर फिर नीचे आकर “Upgrade Your Account Now” वाले ऑप्शन पर Click करना है .
- step 7. Upgrade Your Account Now” वाले option पर क्लिक करने के बाद अब आप अपना Paytm KYC करने के बेहद करीब हैं और अब आपको अपना PAN card और Aadhar card अपने पास रखना है और बगल में दिए गए Right Arrow पर Click करना है.
- step 8. उसके बाद अब आपको अपना नाम और अपना Aadhar card नंबर (जैसा आपके Aadhar card में नंबर लिखा हो) डालना है जिससे आपके Aadhar card से लिंक mobile number पर एक OTP भेजा जाएगा .
- step 9. उसके बाद जो आपके नंबर पर OTP भेजा गया है उस OTP को इंटर करें
- step 10. उसके बाद अब Paytm App का Guidance Page खुल जायेगा जिसको अच्छे से और ध्यान से पढ़िए और उसके बाद ध्यान रखें कि आपको उस ओपन Guidance Page को Refresh नहीं करना हैं। इसलिए यह ध्यान दें कि इंटरनेट स्पीड अच्छा रहे। उसके बाद अब आपको Proceed बटन पर Click करना है .
- step 11. उसके बाद आपके सामने “Searching for Agent” लिखा दिखेगा उसके बाद आपको कुछ समय के लिए Wait करना करना है।
- step 12. उसके बाद Agent मिलते ही Paytm App आपसे कुछ जरूरी Permission मांगेगा और लिखा आएगा “Click here to start your video call” आप उस पर क्लिक करें उसके बाद Paytm app के Agent के साथ आपका Video Call शुरू हो जायेगा और Paytm app के Agent आपका KYC बनाने का प्रोसेस शुरू कर देगा.
- step 13. उसके बाद अब आपका Full KYC Procedure Complete हो गया है उसके बाद कुछ दिन के बाद आपका Full KYC Activate हो जायेगा । इसमें अधिकतर 2 से 3 दिन का वक्त लगता है
अगर आप हमारे बताए हुए पूरे steps को ध्यान से follow किए होंगे तो, हम पूरा उम्मीद करते हैं कि आपका Paytm App पर Full KYC Complete हो गया होगा क्योंकि हमें आसान से आसान भाषा में आपको Paytm kyc karne ka tarika बताया है
Method 2: Paytm KYC kaise kare
Paytm ने यह सूविधा भी कुछ गिने चुने हुए Location पर उपलब्ध कराया है। जिसके लिए आपको Paytm के Customer Service centre से बात करके पता कर सकते हैं। कि आपके लोकेशन पर यह सुविधा उपलब्ध है। या नहीं । उसके बाद वह आपको बताएँगे कि आपको paytm KYC बनाने के लिए क्या करना है जिसके बारे में नीचे Step by Step बताया गया है जिसे आप फॉलो करके paytm KYC बना सकते हैं तो चलिए पूरा paytm KYC बनाने के पूरा process के बारे में जानते हैं
- Step 1. सबसे पहले नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें “Paytm Agent ढूढे” और उस Paytm KYC वाले Website पर जाएँ .
- Step 2. अब अपना District ( जिला ) और State ( राज्य ) चुनें, अगर आपका जिला पेटीएम ऐप में दिख रहा है तो आपके लोकेशन पर वह सुविधा उपलब्ध है और आप उसका उपयोग करके Paytm KYC बना सकते हैं। लेकिन अगर आपके Location पर वह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप इस method से Paytm KYC नहीं बना सकते हैं
- Step 3. जिला और राज्य चुनने के बाद अब आपके जिले में उपलब्ध Paytm Agent या Paytm customer का पूरा Details दिखेगा जिसमे आपको Paytm KYC करने वाले Agent का नंबर भी मिलेगा .
- Step 4. अब आप उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आप उनको अपनी परेशानी बता सकते हैं और अपना area या Location बताएं फिर आपको वह बताएंगे कि आपको क्या करना है और आपके Location पर आकर आपका Paytm KYC भी Activate करेंगे। इसके लिए आपको ₹150 का Charge देना होगा
दोस्तों इस method का उपयोग करके आप अपना Paytm KYC बना सकते हैं। दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा paytm kyc kaise kare यह तरीका समझ में आ गया होगा। और इसका उपयोग करके आप Paytm KYC बना रहे होंगे
निष्कर्ष
मित्रों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Paytm KYC kaise kare (how to do Paytm KYC) पर यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट से Paytm KYC karne ka tarika जान गए होंगे। दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में Paytm KYC करने का दो method जाना है। जिसके मदद से कोई भी अपना Paytm KYC कर सकता है। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो नीचे दिए गए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं लेकिन अगर आपको हमारा इस पोस्ट को पढ़ने में कोई भी परेशानी हुई हो तो भी आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। हमारी टीम आपसे संपर्क करने की प्रयास करेगी और आपकी जरूर मदद करेगी.. धन्यवाद