How To

Ration Dealer ki shikayat kaise kare? | राशन डीलर की शिकायत कैसे करें? | कोटेदार की शिकायत कहां करें?

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि “Ration Dealer ki shikayat kaise kare | राशन डीलर की शिकायत कैसे करें | कोटेदार की शिकायत कहां करें?इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी। अगर आप भी राशन डीलर की शिकायत से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट पर ताकि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके…

केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब नागरिकों के लिए राशन डीलर के द्वारा राशन की सुविधा मिलती है। लेकिन आज कल लोगों को राशन के लिए घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा राशन की दुकान के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके साथ और भी बहुत से कारण होते हैं जैसे राशन की दुकान का समय पर नहीं खोलना, हड़ताल या राशन डीलर का गलत व्यवहार आदि कारणों की वजह से भी लोग राशन डीलर से परेशान हो जाते हैं।

अक्सर यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मिलती है क्योंकि वहां पर किसी की कोई बोलने वाला नहीं होता है। अगर आप भी अपने आसपास इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप सोच रहे है की राशन डीलर की शिकायत कैसे करें? तो चिंता ना करें आज हम आपको इस लेख में “राशन डीलर की शिकायत कैसे करें (Ration Dealer ki shikayat kaise kare), राशन कार्ड के हेल्पलाइन नंबर और कोटेदार के खिलाफ किस तरह से कंप्लेंट करेंइन सभी की जानकारी देने जा रहे है तो आइए सबसे पहले जानते है राशन कार्ड क्या होता है?

राशन कार्ड क्या होता है

राशन कार्ड हर आम नागरिक का एक बहुत महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है। सरकार के द्वारा NFSA (National food Security Act 2013) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब व्यक्तियों को सस्ते दाम में खाद्य सामग्री दी जाती है। जिसके लिए सरकार द्वारा पात्र व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसे Ration Card (राशन कार्ड) कहा जाता है। इस कार्ड को दिखा कर ही पात्र व्यक्ति राशन ले सकता है। यह राशन उचित मूल्य की दुकान या राशन डिपो से सस्ते दाम में प्राप्त करने के लिए होता है।

राशन डिपो से गेहूं, चावल, नमक, शक्कर, केरोसिन आदि सामग्री सस्ते दाम पर मिलती है। एक तरह से देखा जाए तो राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है। जिसमे आपके परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी का विवरण भी होता है। चलिए अब जानते है की राशन डीलर की शिकायत कैसे करें (Ration Dealer ki shikayat kaise kare) और कोटेदार की शिकायत कहां करें?

राशन डीलर की शिकायत कैसे करें? (Ration Dealer ki shikayat kaise kare)

यदि आपका राशन डीलर आपके राशन में कटोती कर रहा है या आपको राशन देने में परेशान कर रहा है तो आप राशन डीलर की शिकायत 3 तरीके से कर सकते है।

  • राशन डीलर की ऑनलाइन शिकायत।
  • आप टोल फ्री नंबर द्वारा राशन डीलर की शिकायत कर सकते है।
  • आप राशन डीलर की लिखित शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

चलिए अब एक एक करके इन तीनो तरीको से आपको बताते है की राशन डीलर की शिकायत कैसे करें (Ration Dealer ki shikayat kaise kare)

राशन डीलर की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

राशन डीलर या कोटेदार के खिलाफ किसी तरह की अगर आपको मदद नहीं मिल पा रही है। तो इसके लिए आप ऑनलाइन राशन डीलर की कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस तरह से है…

  • सबसे पहले आपको NFSA (National food Security Act 2013) की ऑफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर पहुंचना होगा। वहा आपको होम पेज पर मैन्यू में सिटीजन कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा, उसको सलेक्ट करना है।
  • जैसे इसको आप सेलेक्ट करेंगे। वहां पर आप ऑनलाइन ग्रीवेंस के ऑप्शन को देखने। उसमें आपको जिस राज्य के निवासी है जहां की आपको कंप्लेंट दर्ज करनी है उसको सेलेक्ट करना है।
  • राज्य का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद में कंप्लीट रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा। वहां पर शिकायत फॉर्म का पूरा विवरण दिया गया होगा उसको आपको भरना है।
  • इसके बाद आपकी शिकायत क्या है, उस शिकायत से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स अगर आपके पास है तो उनको भी अपलोड करने हैं।
  • सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद में डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस तरह से आपकी शिकायत राशन डीलर या कोटेदार के खिलाफ दर्ज हो जाएगी।

यदि आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने में समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो आप मोबाइल से टोल फ्री नो पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है तो चलिए अब जानते है की आप टोल फ्री नंबर द्वारा राशन डीलर की शिकायत कर सकते है?

टोल फ्री नंबर द्वारा राशन डीलर की शिकायत कैसे करें?

आपको समय पर सही मात्रा में राशन नहीं मिल रहा है और आप उचित मूल्य की दुकान के लिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन सुविधा दी जाती है। उस पर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी शिकायत के खिलाफ खाद आपूर्ति विभाग उसकी पूरी जांच करेगा। जांच करने के बाद में शिकायत सही मिलने पर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

राशन डीलर की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

क्रम संराज्य का नामराशन डीलर हेल्पलाइन नम्बर
1आंध्र प्रदेश1800-425-2977
2अनाचल प्रदेश03602244290
3असम1800-345-3611
4बिहार1800-3456-194
5छत्तीसगढ़1800-233-3663
6गोवा1800-233-0022
7गुजरात1800-233-5500
8हरियाणा1800-180-2087
9हिमाचल प्रदेश1800-180-8026
10झारखंड1800-345-6598, 1800-212-5512
11कर्नाटक1800-425-9339
12केरल1800-425-1550
13मध्य प्रदेश181
14महाराष्ट्र1800-22-4950
15मणिपुर1800-345-3821
16मेघालय1800-345-3670
17मिजोरम1860-222-222-789, 1800-345-3891
18नागालैंड1800-345-3704, 1800-345-3705
19उड़ीसा1800-345-6724 / 6760
20पंजाब1800-3006-1313
21राजस्थान1800-180-6127
22सिक्किम1800-345-3236
23तमिल नाडु1800-425-5901
24तेलंगाना1800-4250-0333
25त्रिपुरा1800-345-3665
26उत्तर प्रदेश1800-180-0150
27उत्तराखंड1800-180-2000, 1800-180-4188
28पश्चिम बंगाल1800-345-5505
29दिल्ली1800-110-841
30चंडीगढ़1800-180-2068
31जम्मू1800-180-7106
32अंडमान निकोबार1800-343-3197
33दादर नगर दमन हवेली1800-233-4004
34लक्ष्यदीप1800-425-3186
35पांडिचेरी1800-425-1082
36कश्मीर1800-180-7011
37NFSA18001800150

राशन डीलर की लिखित शिकायत कैसे दर्ज करें?

राशन डीलर की लिखित शिकायत करने के लिए आप अपने क्षेत्र के जिला आपूर्ति कार्यालय (District Supply office) में जाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को शिकायत पत्र देकर अपनी कंप्लेंट को दर्ज करवा सकते हैं। आपके पास शिकायत से जुड़े हुए डाक्यूमेंट्स या सबूत है तो आप उन्अहें पनी शिकायत पत्र के साथ अटैच करके जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप प्रशासन को भी राशन डीलर की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अपने क्षेत्र के एसडीएम को या जिला कलेक्टर को भी राशन डीलर के खिलाफ शिकायत लिखित में दे सकते हैं। हमने अपनी वेबसाइट पर पहले ही बता दिया है की आप जिला कलेक्टर से शिकायत कैसे कर सकते है। यहां भी निश्चित रूप से आपकी कंप्लेंट की पूरी सुनवाई होगी और राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने आपको “राशन डीलर की शिकायत कैसे करें (Ration Dealer ki shikayat kaise kare) और कोटेदार की शिकायत कहां करें?” इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस पोस्ट से संबंधित दी है वह आपको बहुत पसंद आएगी और आपके लिए हेल्पफुल भी होने वाली है।

अगर आपको हमारी लिखी हुई पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्त रिश्तेदारों के पास अधिक से अधिक लाइक शेयर कीजिए। इसके अलावा इससे जुड़ी हुई किसी भी अन्य समस्या के लिए भी आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके बता सकते हैं।

Back to top button