श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें | Shram Vibhag Me Shikayat Kaise Kare

1
श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें?

श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें: दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि हमारे देश में बहुत से लोग किसी न किसी कंपनी या फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। नौकरी करते समय उन्हें कई तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि समय पर वेतन न मिलना या कंपनी के मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को परेशान करना। तो वह कर्मचारी अपनी कंपनी के खिलाफ श्रम विभाग में शिकायत कर सकता है।

यदि आपको श्रम विभाग में शिकायत करनी है और आपको नही पता है की श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिसे पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे कि श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें ( Shram Vibhag Me Shikayat Kaise Kare ) ।

श्रम विभाग क्या है

श्रम विभाग राज्य सरकार द्वारा संचालित एक विभाग है जो लोगों को रोजगार देने का काम करता है। श्रम विभाग के तहत गरीब लोगों को रोजगार के अवसर देकर उनकी मदद की जाती है। श्रम विभाग के अंतर्गत कई सारी योजनाएं चलती है। यदि आप श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें जानना  चाहते है तो आपको लेबर कोर्ट की सहायता लेनी होती है तो चलिए जानते है लेबर कोर्ट क्या है?

लेबर कोर्ट क्या है

लेबर कोर्ट एक तरह का न्यायलय है जिसमे किसी भी तरह की लेबर और नौकरी सम्बंधित समस्याओ की सुनवाही होती है। कंपनी मालिकों द्वारा अपने कर्मचारियों पर बढ़ रहे शोषण को देखते हुए सरकार ने श्रम विभाग के अंतर्गत श्रम न्यायलय यानि लेबर कोर्ट कि व्यवस्था कि है।

लेबर कोर्ट में कोई भी वयक्ति अपने ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करा सकता है। जिसके बाद श्रम विभाग ऐसे कंपनी के खिलाफ मामले को दर्ज़ कर कर्मचारी को न्याय दिलाने में सहायता करता है। आगे हम यही जानने वाले हैं कि आप श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें? चलिए उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि किन मामलों को श्रम विभाग के अंतर्गत लेबर कोर्ट में ले जाया जा सकता है।

श्रम विभाग / लेबर कोर्ट के अंतर्गत आने वाले मामले

  • बिना किसी कारण कर्मचारी को काम से निकाल देने पर
  • लगातार समय पर कर्मचारी को उसका वेतन ना प्रदान करने पर
  • काम करने वाले को उसके श्रम का उचित मूल्य ना चुकाने पर
  • एक पहले से निर्धारित समय से अधिक समय तक कर्मचारियों से काम करवाने पर
  • कर्मचारी कि क्षमता से अधिक कार्य करवाने पर
  • इसके अलावा और भी कई प्रकार के शोषण है जो कर्मचारियों के साथ किए जाते हैं। उनकी भी शिकायत आप श्रम विभाग में कर सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं कि श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें

श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें

दोस्तों श्रम विभाग में शिकायत करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें
  • अगर आप श्रम विभाग में अपनी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराना चाहते हैं तो श्रम न्यायलय कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है :
    श्रम न्यायलय वेबसाइट : https://labour.gov.in/hi
  • अब आर.टी.आई के तहत “अपनी शिकायत दर्ज कराये” पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही जानकारी देकर भर दें।
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको संबित बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। जिसके बाद आपको एक कम्प्लेन नंबर दे दिया जायेगा जिसे आपको नोट करके लिख लेना है। इस कंप्लेंट नंबर कि सहायता से आप अपनी Labour Court Complaint Status को देख सकते हैं।
श्रम विभाग में शिकायत कैसे करें

यह भी पढ़े : पटवारी की शिकायत कैसे करे | Patwari ki Shikayat kaise kare

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां :

  • श्रम विभाग में शिकायत करने के बाद कोर्ट में आपको नौकरी से सम्बंधित दस्तावेजों को लेकर जान पड़ता है ताकि आप कोर्ट में साबित कर सको की आप उक्त सौंपने में कार्यरत थे।
  • आपके पास कंपनी द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र होना चाहिए ।
  • यदि नियुक्ति के समय किसी तरह का एग्रीमेंट हुआ हो तो उसकी एक एग्रीमेंट कॉपी आपके पास होनी चाहिए ।
  • इसके अलावा श्रम न्यायलय में जरुरत पड़ने पर गवाही देने के लिए दो वय्क्ति भी होने चाहिए जो आपके पक्ष में गवाही दें ।    
  • इसके साथ ही हर राज्य के श्रम संशाधन विभाग का helpline नंबर भी दिया हुआ होता है जहाँ आप बात कर सकते है। उदाहरण के लिए , बिहार के श्रम संशाधन विभाग का हेल्पलाइन नंबर है  : 9471866832

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल informative लगा होगा और आप जान चुके होंगे की श्रम विभाग में शिकायत कैसे करे ( shram vibhag me shikayat kaise kare ) तो दोस्तों इस आर्टिकल को उस के साथ अवश्य शेयर करें जो श्रम विभाग में शिकायत दर्ज़ कराना चाहता है। और साथ ही  ऐसे ही और भी interesting  और informative article को पढ़ने के लिए बने रहिये gyanbag.com के साथ।

पिछला लेखEk Tola Sona Kitne Gram Ka Hota Hai? | 1 तोला सोना कितने ग्राम का होता है?
अगला लेखपोस्टमैन की शिकायत कैसे करे? Postman ki Shikayt Kaise Karen

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें