Train Check Karne Wala Apps | ट्रेन चेक करने वाला एप्स

0
Train Check Karne Wala Apps

दोस्तों अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपको Train check karne Wala apps चाहिए जिसकी मदद से आप ट्रेन की स्टेटस और अपनी pnr स्टेटस को देख सकते हैं। दोस्तों भारत में बहुत सारे लोगों को रेलवे स्टेशन की जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा लोगों को PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और सीट की Availability को भी चेक करना होता है। लेकिन लोगों को उन Apps के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके द्वारा वे इन चीजों को चेक कर सकते हैं।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए सबसे बेस्ट 10 Train check karne Wala apps को लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप ट्रेन की टाईमटेबल और लाइव स्टेटस देख सकते हैं। इसलिए दोस्तों ट्रेन चेक करने वाला एप्स की जानकारी के लिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Train check karne Wala apps

निचे आपको कुछ बहुत ही अच्छे Train check karne Wala apps बताये गए है जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

where is my train

दोस्तों ट्रेन का लाइव स्टेटस और up to date schedule चेक करने where is my train आपके लिए सबसे बेस्ट Train check karne Wala apps में से एक है। इस App में ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी फीचर मौजूद हैं जिसके द्वारा आप ट्रेन का टाईमटेबल देख सकते हैं। यह App आपको pnr status की जांच , सीट Availability और कई दुसरे भाषाओं में भी इस App का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप where is my train आप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

railyatri (ट्रेन पता करने वाले Apps)

भारतीय रेलयात्रियों के लिए २०२२ में टिकट बुक करने के लिए सबसे बढ़िया आप में से एक है – Railyatri App. यह App iphone,एंड्राइड और विंडोज सभी के लिए उपलब्ध है। आप इस App का इस्तेमाल सीट उपलब्धता , टिकट का किराया देने और स्टेशन पर ट्रेन की जांच के लिए भी कर सकते हैं। इस App का डिज़ाइन काफी शानदार हैं , जो users को App का उपयोग करने में काफी मददगार होता है।

इस App का इस्तेमाल करके आप ट्रेन में खाने का आर्डर भी दे सकते हैं। इसके अलावा App में मेडिकल इमरजेंसी नाम की भी एक सुविधा है जो आपके रास्ते के निकट के अस्पतालों के बारे में दिखाएगी।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप railyatri app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Locate my train (लोकेट माय ट्रेन )

लोकेट माय ट्रेन App एंड्राइड और iphone दोनों users के लिए भारत में सबसे अच्छा ट्रेन App है। यह App pnr status , लाइव ट्रेन स्टेटस और ट्रेन की timetables इत्यादि जैसी कई सुविधाओं को प्रदान करता है। इस App की मदद से आप अलार्म भी सेट कर सकते हैं और साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ लाइव ट्रेन चलने की स्थिति को भी साझा कर सकते हैं।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप Locate my train आप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Ixigo Trains – ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स

Ixigo Trains App लाइव ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन चलने की स्थिति और PNR स्थिति को जांच करने के लिए सबसे बढ़िया भारतीय रेलवे App में से एक है। यह App एंड्राइड और आईफोन दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह App आपको स्टेशन अलार्म लगाने की भी सुविधा प्रदान करता है जिससे यह आपको आपके गंतव्य स्थान से पहुँचने से आपको अलर्ट कर देगा। इसके अलावा इस App में रिफंड कैलकुलेटर भी उपलब्ध है जिससे आप यह कैलकुलेट कर सकते हैं की टिकट रद्द करने पर आपको कितना return मिलेगा।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप Ixigo app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

IRCTC Rail Connect – ट्रेन वाला ऐप्स

यह App एंड्राइड और ios users के लिए ऑफिसियल बुकिंग App है। इस Train check karne Wala apps का इंटरफ़ेस काफी सरल और आसान है जिससे उपयोगकर्ताओं को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। यह App सीट की उपलब्धता , PNR पूछताछ और तत्काल ट्रेन टिकट बुक आदि करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा आप इसकी मदद से अपनी सीट पर खाने का आर्डर भी ऑनलाइन दे सकते हैं।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप IRCTC app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Followers Badhane Wala App

NTES App

नट्स भारतीय रेलवे के आधिकारिक (official) Train check karne Wala apps है जो भारत की ट्रेन की चलने की स्थिति और वास्तविक समय की जानकारी देता है। यह App डिज़ाइन में काफी सरल है और साड़ी सविधा एक ही स्क्रीन पर है।यह App रद्द की गयी ट्रेनों , डाइवर्ट की गयी ट्रेनों ,पुनर्निर्धारित की गयी ट्रेनों और स्टेशन के बीच ट्रेन की स्टेटस को देखने में किआ जाता है।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप NTES app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

indian railway time

इस App की मदद से आप रेलवे सीट की Availability , इंडिअन रेलवे टाईमटेबल , लाइव ट्रेन स्टेटस और PNR status जैसे बहुत सारे सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के मदद आप बड़ी आसानी से ट्रेन की जगह पता कर सकते हैं। ट्रेन कहाँ से चलेगी और कब तक पहुंचेगी इसे आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप Indian railway time app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

HotFoot

HotFoot एप्लीकेशन की मदद से आप PNR स्टेटस को देख सकते हैं। PNR स्टेटस को देखने के लिए आपको अपना १० अंको वाला नंबर दाल कर सर्च करना होगा। इसके साथ साथ आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ट्रेन सर्च कर सकते हैं। भारत के लाखों लोग इस App को डाउनलोड कर चुके हैं और इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण से यह App बेस्ट ट्रेन चेक करने वाला एप्स में से एक है।  यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप HotFoot app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Trainman

Trainman App की मदद से आप किसी भी ट्रेन का PNR Status, ट्रेन की running Status और ट्रेन की टिकट बुकिंग आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस App में कई सारे फीचर्स और भी हैं जिससे आपको एक ही App में सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी।अगर आपको इस App इस्तेमाल करना है तो  यहाँ दिए गए लिंक से App को डाउनलोड जरूर करें। यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप Trainman app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Mumbai Local Train Timetable

दोस्तों आप मुंबई शहर के बारे में तो जानते ही होंगे। मुंबई में रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और उन्हें ट्रेन के इनफार्मेशन के बारे में जानने के लिए Apps की जरुरत पड़ती है। अगर आपको भी लोकल ट्रेन की इनफार्मेशन से रिलेटेड App की आवशयकता है तो आप Mumbai Local Train Timetable को checkout कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और साथ ही इस आर्टिकल से आपको कई सारे ट्रेन देखने वाले train check karne Wala apps के बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आपके लिए यह आर्टिकल helpful रहा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ऐसे ही और भी informative और ज्ञान से भरे लेख को पढ़ने के लिए बने रहिये gyanbag.com के साथ।

पिछला लेखउत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम | Uttar Pradesh Ke 75 Jilo Ke Naam Hindi Mein
अगला लेखYoutube Shorts Viral Kaise Kare | यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल करें?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें