AppsHow To

WhatsApp Update Kaise Karen | Gb WhatsApp update कैसे करें

आज के समय में whatsapp दुनिया में सबसे लोकप्रिय instant मैसेजिंग ऐप है। whatsapp अपने यूजर के हित में आए दिन कुछ नए updates लाती रहती हैं। ऐसे में जरुरी हैं कि अगर आप भी इन नए features का use करना चाहते हो तो अपने व्हाट्सएप को update करे. फिर चाहे आप एंड्रॉइड यूजर हो या आईफोन यूजर। तो चलिए जानते है WhatsApp Update Kaise Karen

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Update Kaise Karen इसके बारे में बताने वाले हैं। इसके साथ ही GB WhatsApp Update Kaise Karen इसके बारे में भी बताने वाले हैं। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

WhatsApp Update Kaise Karen

अगर आप अपने whatsapp के old version को upadate करना चाहते हो तो नीचे बताएं गए तरीकों को follow करे.  

  • सबसे पहले अपने मोबाईल फोन में google play store app को open करे और सर्च बॉक्स में Whatsapp type करे.
  • Whatsapp के icon पर क्लिक करते ही आपको Update & open, ऐसे दो option देखने को मिल जायेंगे।
  • आपको upadte वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपका WhatsApp update होना शरू हो जाएगा।
  • WhatsApp Downlaoding complete होते ही Whatsapp update हो जाता हैं और  अब आप नये फ़ीचर का भी इस्तेमाल कर पाओगे।

दोस्तों, ऊपर बताएं गए तरीके के इस्तेमाल से आप अपना whatsapp update कर सकते है। अगर आप in steps को follow करते है तो आप बेहद आसानी और कम time में व्हाट्सएप upadte कर पाएंगे.

GB WhatsApp के बारे में जानकारी

आज कल हर कोई normal whatsapp के बारे में तो जानता ही है और use भी हर कोई करता ही है. लेकिन बहुत ही कम लोग है जो GB WhatsApp के बारे में भी जानकारी रखते है और इसका use भी करते हो.

अगर आपको भी GB WhatsApp के बारे में नहीं पता तो हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे रहे है.

क्या है GB WhatsApp?

GB WhatsApp चलता तो normal whatsapp की तरह ही है लेकिन ये एक third-party ऐप है जिसमे बहुत सारे ऐसे feature है जो GB WhatsApp को normal whatsapp से कई गुना शानदार बनाता है.  

ये आपको Google Play store पर नहीं मिलेगी लेकिन ये ऐप फिर भी लोगो के बीच बहुत ज्यादा popularity इकट्ठी कर रही है. इसमें आप whatsapp की तरह सब कर सकते है लेकिन इसके advance features की वजह से आप अपनी बहुत सी जरूरतों को पूरा कर सकते है जो normal whatsapp में पूरी नहीं हो सकती.

चलिए, अब आपको GB WhatsApp के फायदे बताते है:-

क्या है GB WhatsApp के फायदे?

  • GB WhatsApp का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि आप इसके साथ अपनी normal whatsapp का भी proper use कर सकते है.
  • आप अपनी normal whatsapp में अपने freinds या किसी भी contact का status copy नहीं कर सकते लेकिन GB WhatsApp आपको ये सुविधा देती है.
  • GB WhatsApp में आप अपनी मनपसंद कोई भी भाषा चुन सकते है, ये multiple languages को सपोर्ट करती है.
  • अगर आप कोई भाषा समझ नहीं प् रहे है तो आप इसमें भाषा translate कर सकते है.
  • अगर आप अपना whatsapp last seen नहीं दिखाना चाहते तो आप इसे hide या फिर freeze कर सकते है.
  • आप जैसे कोई business करते है जिसमे आपको 24 घंटे खुद को ऑनलाइन दिखाना ज़रूरी है तो GB WhatsApp में आप ये भी कर सकते है.
  • अगर आपको अपने whatsapp notification और Launcher Icon पसंद नहीं है तो आप इन्हें भी बदल सकते है.
  • आप नहीं चाहते कि कोई particular व्यक्ति आपको whatsapp call करे तो आप उस contact को block भी कर सकते है.
  • messege read करने के बाद blue tick को off भी कर सकते हो.
  • GB WhatsApp में आपको status लिखने के लिए 250 words लिमिट मिलती है.
  • normal whatsapp में केवल आप 10 फोटो भेज सकते है लेकिन इसमें आप 10 से ज्यादा फोटो एक साथ भेज सकते है.
  • normal whatsapp के comparision में आप GB WhatsApp में ज्यादा mb की विडियो भेज सकते हो.
  • अगर आप whatsapp group का नाम बड़ा रखना चाहते है तो आप इसमें लिख सकते है.
  • अपने किसी दोस्त की private chat को छिपाना चाहते हो तो ये ऐप आपको लॉक लगाने की भी सुविधा देती है.

यह भी पढ़े : App Lock Kaise Tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े

gb whatsapp 2022 update कैसे करें?

अगर आप GBWhatsapp यूजर हैं तो आपको पता ही होगा कि आप ना तो google play store से GB WhatsApp Download कर सकते है और ना ही Google play store से GB WhatsApp Update कर सकते है.

GB WhatsApp Update Kaise Karen, अगर आप ये जानना चाहते है तो नीचे दिए गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े. यहाँ पर हमने तीन तरीकों की जानकारी दी हुई है. आप अपनी सुविधानुसार कोई भी तरीका use कर सकते है.

POP Notification

GBWhatsapp में थोड़े-थोड़े समय बाद updates आते रहते है जो यूजर को pop-up notification द्वारा मिलते रहते हैं. अगर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भी ये notification pop-up होते है तो केवल आपको उस notification पर क्लिक करना हैं और आपका GB Whatsapp upadte हो जाएगा.

Check Update

जब भी GBWhatsapp आता हैं तो आप उसे GB WhatsApp की Setting में जाकर check कर सकते है और फिर वहाँ से अपने GB WhatsApp को update कर सकते है. इसके लिए आपको update में बताएं गए कुछ आसान steps को follow करना होगा.

GB Website Update

अगर आप ऊपर बताएं गए तरीकों का इस्तेमाल करके भी अपनी GBWhatsapp update नहीं कर पा रहे है तो आपको official website पर जाना होगा और वही से GB Website Latest Version Download करना होगा.

आखिर में:

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने जाना कि Whatsapp upadte कैसे करें और Gb WhatsApp Update Kaise Karen. इसके अलावा हमने आपको Gb WhatsApp के फायदे और ये ऐप क्या है, से जुड़ी भी जानकारी दी. हम उम्मीद करते है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए useful भी रहेगी. अगर फिर भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे जरुर पूछे. हम आपके सभी प्रश्नों को solve करना चाहेंगे. और interesting जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे

Back to top button