Youtube Shorts Viral Kaise Kare | यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल करें?

1
Youtube Shorts Viral Kaise Kare

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि Youtube Shorts Viral Kaise Kare तो ब्लॉग में बताई गयी बातों को फॉलो जरूर करें और ध्यान से पढियेगा| अगर आप मेरी बताई गयी बातों को फॉलो करोगे तो आपकी YouTube Shorts Viral होने के चांस है |

दोस्तों यूट्यूब एक बहुत बढ़िया सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने व्लॉग बना सकते है चाहे वो बिज़नेस से रिलेटेड हो या फिर आपकी लाइफ स्टाइल से रिलेटेड हो और वो वीडियो वायरल होने क बाद न सिर्फ YouTube पर शो होगी बल्कि गूगल सर्च इंजन पर भी दिखाई देती है।

सब लोग यूट्यूब का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे है यूट्यूब में आप पोस्ट अपलोड के साथ साथ यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो का भी एक नया फीचर दिया जिसमें आप 15-30 सेकंड की शॉर्ट्स वीडियो अपलोड कर सकते हो जिसे Viral करके आप लोग पॉपुलर भी हो सकते हो अब आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल करें (Youtube Shorts Viral Kaise Kare) यह जानने के लिए हमारे व्लॉग को ध्यान से व पूरा पढ़े |

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो होता क्या है?

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप 15 या 30 सेकंड की वीडियो अपलोड कर सकते है| ये शॉर्ट्स वीडियो का नया फीचर यूट्यूब ने टिक टोक, लाईक जैसी ऐप बेन होने के बाद बनाया है| जिसमे लोगो का टाइम पास भी हो जाता है और वह अपने टैलेंट को दुनिया को भी दिखा सकते है जिसकी वजह से इसका बहुत ज्यादा इसका उपयोग होने लगा है |

पहले लोग YouTube पर वीडियोस अपलोड करते थे जिसमे व्यूज भी कम आते थे और जब से यूट्यूब ने शार्ट वीडियो का नया फीचर शुरू किया है उसके बाद से लोगो ने बहुत अधिक इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। और लोगो को अच्छा भी लगने लगा और अच्छे से टाइमपास भी हो जाता हैं |

यूट्यूब में शॉर्ट्स वीडियो में 1 मिनट से कम समय की शार्ट वीडियोस डालने का फीचर बनाया जो की यूट्यूब ने मार्च 2021 को शुरू किया सबसे पहले ये U.S.A में शुरू किया है जिसके साथ साथ भारत में भी स्टार्ट कर दिया गया था।

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का फीचर U.S.A और India जैसे देश में है और कुछ समय पहले भारत में चाइनीज़ ऐप जैसे टिक-टोक बैन कर दिए गए जिसके बाद स्नैक वीडियो , मक्स टाका टक , ज़िल्ली , जैसे अप्प आये परन्तु वह कामयाब नहीं हुए उसके बाद यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो क फीचर आया जो की बहुत कामयाब हुआ।

अब आप यह सोच रहे होंगे की Youtube Shorts Viral Kaise Kare तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी विडियो बनानी आनी चाहिए तो चलिए जानते है की शार्ट वीडियो कैसे बनाएं (YouTube Shorts Kaise Banaye)

यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे बनाएं?

दोस्तों यूट्यूब पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए आप लोगो को किसी समान की आव्यश्कता नहीं हैं बस आपके पास एंड्रोइड फ़ोन होना चाहिए उसमें ही आप यूट्यूब में जाकर शॉर्ट्स वीडियोस में जाकर वीडियो बना सकते हो और वही आप उसको अपलोड कर सकते हो। अगर आप उस वीडियो को एडिट करना चाहते हो तो उसके लिए आपको इनशॉट , काइनमास्टर, फिल्मोरा जैसी Video Banane Wala Apps Download करके एडिट कर सकते हो जिससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल भी हो सकती है |

अगर आप Apps Download नही करना चाहते है तो आप Online video भी एडिट कर सकते है आप यहाँ : Online Video कैसे Edit करे? से ऑनलाइन विडियो एडिट करना सीख सकते है|

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब में जाकर शॉर्ट्स वीडियोस पे क्लिक करने के बाद सबसे उप्पर राइट साइड में कैमरा आइकन पैर क्लिक करके उसके बाद कैमरा बटन होल्ड करके कैमरा से अपनी वीडियो को किसी भी सोंग या डायलाग को रिकॉर्ड कर सकते हो या लेफ्ट साइड में दिए गए गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक करके आपकी कोई भी वीडियो बनाई हुई अपलोड कर सकते हो |

शॉर्ट्स वीडियो में 15 सेकंड की वीडियो बना सकते हो उससे ज्यादा नई और रेश्यो पोर्ट्रेट मोड में 1:16 होना चाहिए |

Youtube Shorts Viral Kaise Kare?

इतना सब जानने के बाद चलिए अब आपको बताते है की यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल करें (Youtube Shorts Viral Kaise Kare) शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के लिए वीडियो को क्रिएटिव एंड अट्रैक्टिव होनी चाहिए और वीडियो प्रोफेशनल एडिटिंग भी हो और उसमे क्वालिटी भी एच.डी हो और आपकी शॉर्ट्स वीडियो दर्शको के लिए हेल्पफुल हो शार्ट वीडियोस के टाइटल में # जरूर डाले अथवा आपकी वीडियो लोगो को समझ और पसंद भी आनी चाहिए |

शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से लिखें यूट्यूब ने कुछ महीने पहले ही यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोस का फीचर शुरू किया है जिसमें आपको यूट्यूब अपडेट करने क पश्चात् नया इंटरफ़ेस दिखायी देगा जिसमें आपको शॉर्ट्स वीडियोस का ऑप्शन दिखयी देगा |

निष्कर्ष

दोस्तों आज के व्लॉग में हमने आपको बताया Youtube Shorts Viral Kaise Kare हमारे व्लॉग को ढंग से पढ़े और जानकारियाँ पाते रहे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग भी हमारे पुराने ब्लॉग की तरह अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये धनयवाद।

पिछला लेखTrain Check Karne Wala Apps | ट्रेन चेक करने वाला एप्स
अगला लेखEk Tola Sona Kitne Gram Ka Hota Hai? | 1 तोला सोना कितने ग्राम का होता है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें